रिश्तों का कत्ल: बेटे ने की माता-पिता की हत्या, गुनाह कबूल कर हुआ फरार

त्रिशूर/केरल। केरल में त्रिशूर जिले के इन्चाकुंडु इलाके में 30 वर्षीय शख्स ने रविवार सुबह अपनी मां और पिता की हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपने माता-पिता की हत्या करने के बाद उसने पुलिस को इस बारे में बताया और फिर एक मोटरसाइकिल से फरार हो गया। अधिकारी ने …
त्रिशूर/केरल। केरल में त्रिशूर जिले के इन्चाकुंडु इलाके में 30 वर्षीय शख्स ने रविवार सुबह अपनी मां और पिता की हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपने माता-पिता की हत्या करने के बाद उसने पुलिस को इस बारे में बताया और फिर एक मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
अधिकारी ने बताया कि माता-पिता और आरोपी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था और रविवार सुबह भी झगड़ा हुआ। इसके बाद बेटे ने अपने माता-पिता की उस समय हत्या कर दी जब वे अपने घर की चारदीवारी पर उगी घास हटा रहे थे। उन्होंने बताया कि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो दंपति के शव घर के बाहर सड़क किनारे पड़े हुए मिले। आरोपी को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं।
पढ़ें-लगातार चौथे दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, जानें ताजा कीमतें