छत्तीसगढ़: हाथियों ने युवती समेत तीन को मार डाला, कई मकान तोड़े, 8 गांव में अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़: हाथियों ने युवती समेत तीन को मार डाला, कई मकान तोड़े, 8 गांव में अलर्ट जारी

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में हाथियों ने 22 साल की युवती सहित तीन लोगों की जान ले ली है। इसमें एक महिला भी शामिल है। हाथी ने उसे सूंड़ से उठाकर पटक दिया। इसके अलावा कई मकान भी तोड़ दिए हैं। लोग जान बचाकर वहां से भाग रहे हैं। हाथियों का यह दल ओडिशा के …

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में हाथियों ने 22 साल की युवती सहित तीन लोगों की जान ले ली है। इसमें एक महिला भी शामिल है। हाथी ने उसे सूंड़ से उठाकर पटक दिया। इसके अलावा कई मकान भी तोड़ दिए हैं। लोग जान बचाकर वहां से भाग रहे हैं। हाथियों का यह दल ओडिशा के सिकाशेर से आया है। आसपास के 8 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं ग्रामीणों ने इस घटना के बाद वन विभाग को लेकर आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक, पांवद्वार डैम के पास बिरनासिल्ली में रामसिंह ने झोपड़ी बना रखी है। शनिवार देर रात करीब 12 बजे उसकी 22 साल की बेटी सुखबाई सोकर उठी और झोपड़ी से बाहर निकली। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। इसमें बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हाथी ने झोपड़ी को भी तोड़ डाला। इसके बाद परिजन अन्य लोगों को लेकर किसी तरह जान बचाकर भागे। इसके आलावा धमतरी में भी काफी उत्पाद मचाया। हाथियों ने धमतरी में कई मकान तोड़ डाले।

ये भी पढ़ें-

छत्तीसगढ़: युवक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला, पुलिस ने किया गिरफ्तार