छत्तीसगढ़: नक्सली संगठन को बड़ा झटका, बीजापुर में 29 लाख के इनामी 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़: नक्सली संगठन को बड़ा झटका, बीजापुर में 29 लाख के इनामी 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 29 लाख के इनामी 19 नक्सलियों ने आतंक का रास्ता छोड़कर सोमवार को सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर नक्सली संगठन को एक बार फिर बड़ा झटका दिया। इन नक्सलियों ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ने देवेंद्र सिंह नेगी और बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र यादव के सामने समर्पण किया है। इन सभी नक्सलियों पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम था।

वहीं समर्पण के बाद सभी को सरकार की ओर से 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। सरेंडर करने वाले सभी 19 नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के बताए जा रहे हैं। नक्सलियों में पीएलजीए बटालियन के सदस्य,पीपीसीएम,एसीएम, एओबी डिवीजन और मिलिशिया लेवल के नक्सली शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें- सावधान रहिए खरगे जी, इतिहास आपको माफ नहीं करेगा... छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने साधा निशाना