बाराबंकी: श्रीमद् भागवत कथा में प्रस्तुत की गई रुक्मणी विवाह की झांकी, भक्तों ने धूमधाम से निकाली बारात

बाराबंकी: श्रीमद् भागवत कथा में प्रस्तुत की गई रुक्मणी विवाह की झांकी, भक्तों ने धूमधाम से निकाली बारात

बाराबंकी। हैदरगढ़ के पूरे वैश्य मजरे थलवारा गांव स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव बाबा परिसर पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा चल रही है।  कथा में तपोभूमि भूलामऊ से पधारे कथावाचक पंडित रमेश दास जी महाराज द्वारा रुक्मणी विवाह की कथा का रसपान श्रोताओं को कराया गया। इस दौरान कथा में रुक्मणी विवाह की …

बाराबंकी। हैदरगढ़ के पूरे वैश्य मजरे थलवारा गांव स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव बाबा परिसर पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा चल रही है।  कथा में तपोभूमि भूलामऊ से पधारे कथावाचक पंडित रमेश दास जी महाराज द्वारा रुक्मणी विवाह की कथा का रसपान श्रोताओं को कराया गया।

इस दौरान कथा में रुक्मणी विवाह की सुन्दर झांकी भी दिखाई गई। भक्तों ने बड़े ही धूमधाम से बारात निकाली व कलेवा आदि में खूब न्योछावर लुटाई गई हैं। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान शिवशरण सिंह, रामजग सिंह आदि द्वारा बताया गया कि श्रीमद् भागवत कथा का समापन 9 अप्रैल को हवन व पूर्णाहुति के साथ होगा तथा आगामी 10 अप्रैल दिन रविवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर समाजसेवी  प्रधान कुंवर रामानंद सिंह ,दीपक सिंह, राम प्रताप सिंह, राजू सिंह, रविंद्र सिंह, संतोष सिंह, रणवीर सिंह, दिलीप सिंह, माताफेर सिंह, रामबरन सिंह पोस्टमास्टर, अनिल चौरसिया सहित बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से आए श्रोतागण मौजूद रहे।

पढ़ें- अयोध्या: सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं को दी गई सलाह