जौनपुर: मुर्तजा की कुंडली खंगालने जौनपुर आयी थी एटीएस, अब इन लोगों से हो रही पूछताछ

जौनपुर। गोरखनाथ मंदिर में हमला करके दो सुरक्षा कर्मियों को घायल करने के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की कुण्डली खंगालने के लिए एटीएस टीम सोमवार की शाम को जौनपुर में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी स्थित उसके ससुराल आयी थी। जांच पड़ताल करने के बाद टीम वापस लौट गयी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार …
जौनपुर। गोरखनाथ मंदिर में हमला करके दो सुरक्षा कर्मियों को घायल करने के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की कुण्डली खंगालने के लिए एटीएस टीम सोमवार की शाम को जौनपुर में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सब्जी मण्डी स्थित उसके ससुराल आयी थी।
जांच पड़ताल करने के बाद टीम वापस लौट गयी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार रविवार की शाम को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर के दक्षिणी गेट के बाहर पीएसी जवानों पर हमला करने वाले मुर्तजा अब्बासी की शादी 2019 में जौनपुर नगर के सब्जी मण्डी निवासी मुजफ्फरूल हक की बेटी शादमा के साथ हुई थी।
मुजफ्फरूल हक ने बताया कि उनकी बेटी की शादी सन् 2019 में अब्बासी के साथ हुई थी, लेकिन अब्बासी की सास बेटी को परेशान करती थी। इसलिए हमने शादी कुछ ही दिन बाद सितम्बर 2019 को बेटी को वापस अपने घर बुला लिया। बाद में अब्बासी ने मोबाईल फोन से तलाक दे दिया था।
गोरखनाथ मंदिर के बाहर तीन पीएसी को जवानों पर हमला करने के बाद हरकत में आयी खुफिया विभाग और जांच एजेंसियां आरोपी मुर्तजा अब्बासी की जांच पड़ताल किया किया तो उसका विदेशी कनेक्शन मिला। आतंकवादी संगठनों से सम्पर्क का अंदेशा होने के कारण मुर्तजा हर ठिकाने, नाते रिश्तेदारों की जांच शुरू हो गयी। इसी सिलसिलें में सोमवार को आतंकवादी निरोधी दस्ता उसके ससुराल पहुंचकर जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें: बाराबंकी: कोर्ट ने नाबालिग से अप्राकृतिक कृत्य के आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा