पीलीभीत: नोडल अधिकारी परखेंगे स्वच्छता की हकीकत

 पीलीभीत: नोडल अधिकारी परखेंगे स्वच्छता की हकीकत

पीलीभीत, अमृत विचार। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कराई जा रही साफ-सफाई और दवा के छिड़काव की हकीकत परखने के लिए डीएम पुलकित खरे ने इलाकों को चिन्हित कर 26 नोडल अधिकारी बनाए …

पीलीभीत, अमृत विचार। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कराई जा रही साफ-सफाई और दवा के छिड़काव की हकीकत परखने के लिए डीएम पुलकित खरे ने इलाकों को चिन्हित कर 26 नोडल अधिकारी बनाए हैं।

सभी को औचक निरीक्षण करते हुए फोटो और वीडियो भेजने को भी कहा गया है। यदि लापरवाही मिली तो सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। संचारी रोग एवं दस्तक अभियान शनिवार से जनपद में शुरू हो चुका है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में शनिवार और रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

इसमें सफाई कराने के साथ ही दवा के छिड़काव का भी निर्देश दिया गया है। संबंधित बीमारियों से प्रभावित इलाकों का ब्लॉकवार चिन्हीकरण पहले ही कराया जा चुका है। अब उनमें कराए जा रहे काम की धरातल पर हकीकत जानने को नोडल अधिकारी भी बना दिए गए हैं।

बिलसंडा ब्लॉक में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, ईओ बिलसंडा को कमान दी गई है। अमरिया ब्लॉक में एआर कोऑपरेटिव, जिला समन्वयक यूपी डास्क, बीसलपुर ब्लॉक में जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, ईओ बीसलपुर को जिम्मेदारी दी गई है। मरौरी ब्लॉक में सहायक निदेशक रेशम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग, ईओ न्यूरिया, ललौरीखेड़ा ब्लॉक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग केंद्र, जिला रोजगार सहायता अधिकारी और बरखेड़ा ब्लॉक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। पहले दिन शनिवार को सभी अधिकारी संबंधित इलाकों में भ्रमण करने में जुटे रहे।

ये इलाके किए गए शामिल
ईंटगांव, धनगवां, मझगवां, बमरौली, टेहरी, मुड़िया बिलहरा, मस्जित, देवी स्थान, हाथीखाना, धस्सूगंज, धुंधरा-धुंधरी, उदयपुर माफी, परेवा वैश्य, पंसौली, भिकारीपुर, रानी कॉलोनी, कैंचूटांडा, जसोली दिवाली, अहिरबाड़ा, रोहनिया, राजूपुर कुंडरी, मडरा सुमन, अर्जुनपुर, रसूला, अखौला, अहिरपुर, अखौली, ग्यासपुर, मोहल्ला दुबे, दुर्गाप्रसाद, हबीबुल्लाखां जनूबी, पटेल नगर, रामनगर, मिलक, पिपरिया कॉलोनी, दियूनी केसरपुर, मैदना, चंदोई, सैदपुर, राना कॉलोनी, चिड़ियादाह, न्यूरिया हुसैनपुर, नौगवां पकड़िया, रंपुरा उझैनिया, ललौरीखेड़ा, रुपपुर कृपा, सुंदरपुर, सैजना, बरहा, काशीराम कॉलोनी, पौटाकलां, खरुआ, राजीव कॉलोनी, खेड़ा, जहानाबाद, ज्योराह कल्यानपुर, भैंसह ग्वालपुर, गाजीपुर कुंडा, मुडि़या हुलास, रंपुरा नत्थू, खमरिया पंडरी।

नगर क्षेत्र के इन इलाकों में अभियान

एकता नगर, सुनगढ़ी, खकरा, नई बस्ती, बल्लभनगर कॉलोनी, पकड़िया, छोटा खुदागंज, कबीर खां, नखासा, टखान, डालचंद, आवास-विकास, साहूकारा, पुलिस लाइन, कोतवाली, रेलवे कॉलोनी, केसरी सिंह और शिवनगर आदि।

संचारी रोग एवं दस्तक अभियान दो अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलना है। इसे लेकर समस्त अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। 26 अधिकारियों को निरीक्षण के लिए नामित किया गया है। वह स्वच्छता के तहत कराए गए कामों के परखेंगे। फोटोयुक्त आख्या भी उपलब्ध करानी होगी। —पुलकित खरे, डीएम