हरदोई: बेटी की मौत पर बाप बोला- गला घोंटकर की गई हत्या, पुलिस कर रही है जांच

हरदोई। एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस मामले में पिता ने घरेलू झगड़े के चलते ससुराल वालों पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। लगाए गए आरोप पर गहराई से छानबीन की जा रही है। बताते …
हरदोई। एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इस मामले में पिता ने घरेलू झगड़े के चलते ससुराल वालों पर गला घोंट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले कर उसका पोस्टमार्टम कराया है। लगाए गए आरोप पर गहराई से छानबीन की जा रही है।
बताते चलें कोतवाली देहात के खदरा इलाके के दीपू की 25 वर्षीय पत्नी मालती देवी की शुक्रवार की शाम संदिग्ध हालत में मौत हो गई। इसकी खबर सुनते ही मालती के पिता रामकिशन निवासी हुसिंयापुर थाना सुरसा ने बताया कि उसकी बेटी की शादी लगभग पांच साल पहले हुई थी। मालती के दो बच्चे है। रामकिशन ने बताया मालती को उसके ससुराल वाले घरेलू झगड़े के चलते आए दिन प्रताड़ित किया करते थे।
उसका खुला आरोप है कि ससुराल वालों ने उसकी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दी। इसका पता होते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पति दीपू को हिरासत में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस का कहना है कि मालती की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले की गहराई से जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
पढ़ें-जल्द शुरू हो रहा KBC का 14 सीजन, बिग बी ने दर्शकों को दी जानकारी, देखें प्रोमो