डॉ. कीर्ति काले को मिला व्यंग्य का ‘हरिशंकर परसाई सम्मान’

डॉ. कीर्ति काले को मिला व्यंग्य का ‘हरिशंकर परसाई सम्मान’

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के हिन्दी भवन में माध्यम साहित्यिक संस्थान द्वारा अट्टहास सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।इस आयोजन में हिन्दी की प्रख्यात कवयित्री एवं श्रेष्ठ व्यंग्यकार डॉ कीर्ति काले को व्यंग्य के हरिशंकर परसाई सम्मान से अलंकृत किया गया। श्रोताओं एवं दिग्गज व्यंग्यकारों की उपस्थिति में उनके व्यंग्य संग्रह “ओत्तेरेकी” का लोकार्पण …

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के हिन्दी भवन में माध्यम साहित्यिक संस्थान द्वारा अट्टहास सम्मान समारोह का आयोजित किया गया।इस आयोजन में हिन्दी की प्रख्यात कवयित्री एवं श्रेष्ठ व्यंग्यकार डॉ कीर्ति काले को व्यंग्य के हरिशंकर परसाई सम्मान से अलंकृत किया गया। श्रोताओं एवं दिग्गज व्यंग्यकारों की उपस्थिति में उनके व्यंग्य संग्रह “ओत्तेरेकी” का लोकार्पण भी हुआ।


अट्टहास शिखर सम्मान पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा को (वर्ष 2019)के लिए और डॉ प्रेमजनमेजय को (वर्ष 2020) के लिए दिया गया। साथ ही अट्टहास युवा सम्मान क्रमशः पंकज प्रसून (2019)एवं अनुज खरे (2020)को दिया गया। समारोह में स्तुति कक्कड़ और प्रमुख अतिथि कथाकार बलराम, विशिष्ट अतिथि अंजू निगम समेत कई लोग मौजूद रहे। ‌अट्टहास सम्मान समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह ने की। सम्मान समारोह में  स्तुति कक्कड, आलोक शुक्ल, गोपाल मिश्र, रजनीकांत , दीपक श्रीवास्तव, अरुण कुमार ,आशीष श्रीवास्तव, मधु आचार्य आशावादी और डॉ एस के शुक्ला को आजीवन साहित्यिक उपलब्धियों के लिए विशिष्ट ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से अलंकृत किया गया।

इसके साथ ही डॉ आभा सिंह को शरद जोशी सम्मान, अयोध्या की भारती पाठक को डा रामचन्द्र शुक्ल सम्मान तो वहीं राजेश श्रीवास्तव को ‌महाकवि बिहारी सम्मान से सम्मानित किया गया। दिल्ली चैप्टर के अध्यक्ष राम किशोर उपाध्याय की पुस्तक “मूर्खता के महिर्षि”, डॉ कीर्ति काले की व्यंग्य पुस्तक “ओत्तेरे की” डॉ आभा सिंह के व्यंग्य संकलन ” मुहावरों का लोकतंत्र, अयोध्या की भारती पाठक के यायावर संस्मरण “घुमक्कड़” और समीक्षा संकलन “किताबे बातें करती हैं” का लोकार्पण हुआ।

सम्मान समारोह में कथाकार बलराम, व्यंग्य शिखर सुरेश कांत, प्रसिद्ध व्यंग्य आलोचक सुभाष चन्दर, अंजू निगम, अश्वनी भटनागर, व्यंग्य आलोचक रमेश तिवारी, डॉ पुष्पाजोशी, ऋचा माथुर, सम्भावना पंत , डॉ प्रमिला भारती, चन्द्रकांत पाटणकर, पाटणकर, हरि प्रकाश पाण्डे, सूक्ष्मलता महाजन, उमा शर्मा, सुशीला गर्ग, प्रीति त्रिपाठी, डॉ ओम सप्रा, डॉ हरभजन सिंह देओल, द्रोणाचार्य सहित देश के प्रख्यात साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थिति रही। सम्मान समारोह का संचालन आलोक शुक्ल ने किया।

महासचिव अनूप श्रीवास्तव के अनुसार सम्मानों की अनुशंसा के लिए पद्मश्री डॉ नरेंद्र कोहली और पद्मश्री डॉ ज्ञान चतुर्वेदी की अध्यक्षता में दो निर्णायक समितियों का गठन किया गया था। निर्णायक समिति के अन्य सदस्यों में पद्मश्री दिल्ली के शोक चक्रधर, मुंबई से सुभाष काबरा, उत्तर प्रदेश के सुभाष चन्दर, आलोक पुराणिक , छत्तीसगढ़ के डॉ स्नेह लता पाठक, कर्नाटक से अरुण अर्णव खरे, दिल्ली से राम किशोर उपाध्याय, माध्यम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कप्तान सिंह और महासचिव अनूप श्रीवास्तव पदेन सदस्य थे।

 

इसे भी पढ़ें-

जो ना चाहते हुए भी, अनकही कह जाती है!

ताजा समाचार

LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर
बहराइच: जिले के 15 केंद्रों पर शुरू हुई पीसीएस प्री परीक्षा, एग्जाम सेंटर के बाहर रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था