हरदोई: पुलिस के साथ सर्विलांस, स्वाट और एसओजी टीम ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
हरदोई। पुलिस और किराना व्यापारी से लूट-पाट करने वाले लुटेरों से हुई मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 1,19000 की नगदी के अलावा तमंचे, कारतूस और खोखे के साथ लूट में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई है। एसपी राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को मीडिया के …
हरदोई। पुलिस और किराना व्यापारी से लूट-पाट करने वाले लुटेरों से हुई मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके पास से 1,19000 की नगदी के अलावा तमंचे, कारतूस और खोखे के साथ लूट में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की गई है।
एसपी राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को मीडिया के सामने किराना व्यापारी विवेक गुप्ता के साथ 17 मार्च को हुई लाखों की लूट का खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली शहर के हरिपुरवा चांद बेहटा निवासी विवेक गुप्ता किराने का कारोबार करता है। 17 मार्च की रात को विवेक अपनी दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहा था।
इसी बीच धन्नूपुरवा में स्कूटी सवार तीन युवकों ने रोका और एक युवक ने पैर मारते हुए विवेक की बाइक गिरा दी। इसके बाद तीनों युवक उसका थैला लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तमाम पहलुओं की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। की जा रही जांच में एक बात सामने आई कि वारदात को अंजाम देने वाला गैंग शहर के आस-पास का है।
एसपी श्री द्विवेदी ने इसके खुलासे के लिए कोतवाली शहर की पुलिस के अलावा एसओजी, सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया। एसपी की गाइडलाइन पर चलते हुए पुलिस को तमाम क्लू हाथ लगे। गुरुवार को मुखबिर से खबर मिली कि साण्डी चुंगी पर स्कूटी सवार तीन युवक लूट की किसी वारदात को अंजाम देने के लिए साण्डी से शहर की तरफ आ रहें हैं।
इस पर पुलिस टीम ने साण्डी रोड पर गत्ता फैक्ट्री से नौशहरा जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी करते हुए स्कूटी सवार युवकों को रोकने की कोशिश की,इस पर स्कूटी सवार युवकों ने एक राय होते हुए पुलिस टीम के ऊपर गोली चला दी।
पुलिस टीम ने किसी तरह अपना बचाव करते हुए उन्हें पकड़ने के लिए काफी दूर तक पीछा किया। इसी दौरान स्कूटी फिसल गई। पुलिस टीम ने तीनों को दबोच लिया। पुलिस की पकड़ में आते ही तीनों ने जुर्म कुबूल कर लिया। एसपी श्री द्विवेदी ने बताया है कि तलाशी के दौरान 1,19000 की नगदी,3 तमंचे,6 कारतूस और 2 खोखे साथ लूट में इस्तेमाल की गई बिना नंबर की स्कूटी के अलावा व्यापारी से लूटा गया उसकी दुकान का काफी सामान भी बरामद किया गया है।
पुलिस पकड़ में आने वाले लुटेरों में एखलाक पुत्र रज़्ज़ाक हुसैन निवासी चांद बेहटा कोतवाली शहर, कोतवाली शहर के धन्नूपुरवा निवासी रतिभान गुप्ता पुत्र रामसागर गुप्ता और धन्नूपुरवा के ही अरविंद कुमार पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं।
स्कूटी एखलाक की बताई गई है। शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली शहर के एसएचओ दीपक शुक्ला,एसआई सन्तोष शुक्ला, सर्विलांस/ स्वाट टीम प्रभारी प्रेम सागर सिंह,एसओजी प्रभारी वर्मा रमेश सिंह और कांस्टेबिल कुलदीप यादव व दिलीप कुमार शामिल रहे।
यह भी पढ़ें-नैनीताल: पीएचडी की काउंसलिंग में शामिल हुए 136 अभ्यर्थी