Lucknow News : रहमानखेड़ा में पहुंचा Tiger, मचान बनाकर निगरानी कर रहा वन विभाग

Lucknow News : रहमानखेड़ा में पहुंचा Tiger, मचान बनाकर निगरानी कर रहा वन विभाग

मलिहाबाद, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में बारिश के मौसम में वन्यजीवों को लेकर जो दहशत का आलम बना था।सर्दी में भी कुछ वैसा ही मंजर दिखने लगा है। तराई में जहां वन्यजीव जंगलों के बाहर मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगे हैं।वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में भी बाघ की चहलकदमी ने ग्रामीण इलाकों में भय का वातावरण पैदा कर दिया है।रहमानखेड़ा में बाघ की आहट के बीच वन विभाग सक्रिय हो गया। गांव में ड्रोन कैमरों के साथ मचान बनाकर बाघ की निगरानी का अभियान चल पड़ा है।

मचान

रहमानखेड़ा में बाघ होने की सूचना पर डीएफओ सितांशु पांडेय ने रहमानखेड़ा का मुआयना किया।ग्रामीणों के मुताबिक, रहमानखेड़ा फॉर्म के पीछे वाले खड़ंजे के पास नाला बहता है। उससे चंद कदम की दूरी पर पोखर के पास बाघ दिखाई दिया। दरअसल, पोखर के पास काफी घनी झाड़ियां हैं। ग्रामीणों के मुताबिक यहीं बाघ छिपा है। हालांकि वन विभाग ने फौरन जांच-पड़ताल की।

डब्लूटीआई और थर्मल ड्रोन कैमरे के जरिये फोटोग्राफ्स जुटाए। इनसे जो तथ्य निकलकर आया है वो ये कि यहां बाघ के पघचिह्न नज़र आए है । वन विभाग वन्यजीव को सुरक्षित ट्रैप करने के लिए मुहिम चलाए हुए है। कानपुर और लखनऊ की टीम भी पहुंची।कटौली गांव की तरफ पेट्रोलिंग जारी है। वन विभाग की टीम के सदस्यों की सुरक्षा उपकरणों से लैस है। उन्हें प्रोटेक्टिव किट,सुरक्षा गियर दिए गए हैं। वन विभाग के अभियान से ग्रामीणों ने यहां राहत की सांस ली है, लेकिन वन्यजीव के न पकड़े जाने तक उनकी चिंताएं बनी हैं।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : क्राइम सीन रिक्रिएशन से खुलेगा छात्र की हत्या का राज, पुलिस मोबाइल का नहीं लगा सकी सुराग

ताजा समाचार

Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार
Raebareli News : लोडर की टक्कर से बाइक सवार दंपत्ति समेत तीन की मौत