शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अपर मुख्य सचिव ने किया इकाना का निरीक्षण, स्टेडियम में बनाए जाएंगे 80 शौचालय

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर अपर मुख्य सचिव ने किया इकाना का निरीक्षण, स्टेडियम में बनाए जाएंगे 80 शौचालय

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं लाइटिंग का कार्य नगर निगम तेजी से कर रहा है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में बनाए जा रहे वीआईपी …

लखनऊ। इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रमुख स्थानों पर साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं लाइटिंग का कार्य नगर निगम तेजी से कर रहा है। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ. रजनीश दुबे ने मंगलवार को इकाना स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेडियम में बनाए जा रहे वीआईपी व सामान्य शौचालयों का निरीक्षण किया और सेक्टरवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को 24 मार्च की शाम तक स्टेडियम को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि स्टेडियम में 80 शौचालयों की व्यवस्था की जा रही है जिनमें से 16 वीआईपी शौचालय हैं। इसके अलावा 27 मोबाइल टॉयलेट की भी व्यवस्था की गई है। वीआईपी शौचालय के प्रभारी नगर निगम के जोनल अधिकारी सुजीत श्रीवास्तव व सामान्य शौचालयों के प्रभारी स्थानीय निकाय निदेशालय के संयुक्त निदेशक डॉ. अरविंद कुमार राव बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के सभी स्टैंड व मैदान में बिछाई गईं 27,000 कुर्सियों के आस-पास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य सही तरीके से हो।

स्टेडियम परिसर में जल संस्थान पानी के टैंकर्स की व्यवस्था करेगा। एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक एवं स्टेडियम से कालीदास मार्ग एवं राजभवन के पूरे रास्ते की साफ-सफाई और साज-सज्जा में कोई कमी न हो। इकाना स्टेडियम के सामने आने वाले अर्जुनगंज व अहमामऊ के अंडर पास के कॉर्नर पर बनाए जा रहे 105 वर्टिकल गार्डन बढ़ाकर 150 किए जाएं। कालीदास मार्ग चौराहा, विक्रमादित्य मार्ग, वीआईपी गेस्ट हाउस के बाहर अर्जुनगंज ढाल, अहमामऊ व एयरपोर्ट के प्रवेश रास्ते पर 3,000 गमले लगाए जा रहे हैं, जिनकी संख्या बढ़ाकर 5,000 करने के निर्देश दिए।

अपर मुख्य सचिव ने नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग को एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक रास्ते व चौराहों पर पेड़-पौधों व बिजली के पोलों पर रंगीन झालरें व एलईडी स्ट्रिप लगाने को कहा। नगर आयुक्त ने अपर मुख्य सचिव को बताया कि नगर निगम का कैटिल कैचिंग विभाग छुट्टा मवेशियों को पकड़ने का कार्य भी कर रहा है। एयरपोर्ट से लेकर इकाना स्टेडियम तक सभी दीवारों को साफ किया जा रहा है। पूरे रास्ते पर पानी के छिड़काव की भी व्यवस्था की जा रही है।

महापौर ने नगर आयुक्त संग किया निरीक्षण

शपथ ग्रहण समारोह के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के साथ इकाना स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महापौर ने निरीक्षण के दौरान पायी गईं कमियों को सुधारने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:-लाल किला में ‘भारत भाग्य विधाता’ नामक सांस्कृतिक महोत्सव 25 मार्च से होगा शुरू