उत्तरकाशी: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

उत्तरकाशी: नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तराखंड में होली के दिन बुरी खबर मिली है।  यहां नदी में नहाने निकले नवयुवको की लापरवाही जान पर भारी पड़ी है। उधम सिंह नगर,पौड़ी के बाद अब उत्तरकाशी से भी नदी में स्नान करने गए युवक की डूबने की मनहूस खबर मिली है। यहां आठली गांव में भागीरथी नदी में नहाते …

उत्तरकाशी, अमृत विचार। उत्तराखंड में होली के दिन बुरी खबर मिली है।  यहां नदी में नहाने निकले नवयुवको की लापरवाही जान पर भारी पड़ी है। उधम सिंह नगर,पौड़ी के बाद अब उत्तरकाशी से भी नदी में स्नान करने गए युवक की डूबने की मनहूस खबर मिली है। यहां आठली गांव में भागीरथी नदी में नहाते समय एक युवक डूब गया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ डीप टीम ने नदी में लगातार सर्च अभियान चलाया लेकिन उस दिन सफलता नहीं मिली शनिवार को पुनः एसडीआरएफ पोस्ट उजेली रेस्क्यू टीम व एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से डीप डाइविंग टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जहां बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम के डीप डाइवर आरक्षी कविंद्र चौहान द्वारा लगभग 30 फीट गहराई में जाकर डूबे युवक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

मृतक की पहचान अजय सिंह गुसाई पुत्र भगवान सिंह गुसाई उम्र 21 वर्ष निवासी आठली गांव ,उत्तरकाशी के रूप में हुई एसडीआरएफ टीम ने शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गई तथा गांव में दुख व्याप्त है