श्रावस्ती में यूक्रेन से अब तक पांच छात्रों की हो चुकी है वापसी: जिलाधिकारी

श्रावस्ती में यूक्रेन से अब तक पांच छात्रों की हो चुकी है वापसी: जिलाधिकारी

बहराइच/श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जिले के जिन छात्रों की यूक्रेन में रहकर पढ़ाई करने जानकारी मिली है, उनके परिवारीजनों से  ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी रोहित, उपजिलाधिकारी मोहित, आपदा प्रबंधन सलाहकार एवं आपदा विशेषज्ञ ने उनके घर जाकर मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना। परिवारीजनों को सांत्वना भी दिया। जिलाधिकारी ने बताया …

बहराइच/श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने बताया है कि जिले के जिन छात्रों की यूक्रेन में रहकर पढ़ाई करने जानकारी मिली है, उनके परिवारीजनों से  ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी रोहित, उपजिलाधिकारी मोहित, आपदा प्रबंधन सलाहकार एवं आपदा विशेषज्ञ ने उनके घर जाकर मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना। परिवारीजनों को सांत्वना भी दिया।

जिलाधिकारी ने बताया कि यूक्रेन में फंसे पांच छात्रों की सकुशल घर वापसी हो गई है। जिसमें से मो0 मुर्तजा पुत्र निसार अहमद निवासी कुन्ननपुर नौशहरा भिनगा, सद्दाम अहमद पुत्र इसरार उल, निवासी शास्त्री नगर इकौना, आर्यन प्रताप सिंह पुत्र श्री अजय प्रताप सिंह, निवासी गौतम नगर इकौना, अवधेश प्रताप सिंह पुत्र श्री विजय कुमार सिंह,निवासी परेवपुर गिलौला एवं अभिषेक गुप्ता पुत्र श्री राम आधार गुप्ता निवासी पुरानी बाजार, दक्षिणी भिनगा का रहने वाला है।

जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि श्रावस्ती जिले में जिनके परिवार के सदस्य या बच्चे/छात्र यूक्रेन में फंसे है वे सभी लोग अपने-अपने परिवार के सदस्य या बच्चों का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, यूक्रेन का पता, यूक्रेन का मोबाइल नम्बर और किस कार्य से यूक्रेन गये है तथा आप सब से बात हो पा रही या नही आदि का विस्तृत विवरण देते हुए इस सब के लिए जनपदवासी श्रावस्ती के उप जिला मजिस्ट्रेट रोहित के मोबाइल नम्बर 9794952862 पर सहायतार्थ सूचना दे सकते हैं।

इसके अलावा ईमेल-rahat@nic.in पर भी सम्पर्क कर सकते है और राज्य कन्ट्रोलरूम टोल फ्री हेल्पलाइन न0 (0522) 1070 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते या जानकारी दे सकते है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: डॉ. एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के खिलाफ पुलिस को मिला सर्च वॉरंट