कुशीनगर: सपा एवं भाजपा के बीच हुआ पथराव, दर्जनों गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त

कुशीनगर: सपा एवं भाजपा के बीच हुआ पथराव, दर्जनों गाड़ियां हुईं क्षतिग्रस्त

कुशीनगर। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में सपा एवं भाजपा के बीच जमकर पथराव हुआ है पथराव के दौरान लगभग एक दर्जन गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है पथराव के बाद सपा समर्थक पडरौना तमुकही मार्ग जाम कर दिया है जाम की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर मौके पर पहुंचकर धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं …

कुशीनगर। फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र के विशुनपुरा थाना क्षेत्र में सपा एवं भाजपा के बीच जमकर पथराव हुआ है पथराव के दौरान लगभग एक दर्जन गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है पथराव के बाद सपा समर्थक पडरौना तमुकही मार्ग जाम कर दिया है जाम की सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर मौके पर पहुंचकर धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं से वार्ता की जा रही है विसुनपुरा थाना क्षेत्र चाफ में टोला खलवा पट्टी में सपा तथा भाजपा के गाड़िया आमने सामने होने के बाद पथराव, कई गाड़िया छतिग्रस्त पड़रौना तमकुही मार्ग गोडरिया में जाम फाजिलनगर के गोड़रिया में हुए।

सपा भाजपा कार्यकर्ताओं में हुये विवाद के विरोध में तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के नुनियापट्टी चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी  सड़क जाम किया गया है। दोनों दलों के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़े-लखनऊ: अखिलेश यादव और राजा भैया में शुरू हुआ ट्विटर वार, एक दूसरे पर लगाए यह आरोप