अयोध्या में विपक्षियों पर बरसीं अनुप्रिया, कहा- इस बार सारे दलों का होगा सूपड़ा साफ

अयोध्या में विपक्षियों पर बरसीं अनुप्रिया, कहा- इस बार सारे दलों का होगा सूपड़ा साफ

अयोध्या। केंद्रीय मंत्री अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों का नाम लिए बगैर सिर्फ एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने शोषितों, वंचितों व मजलूमों तक विकास को पहुंचाया। गांव के प्रति परिवार को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिये …

अयोध्या। केंद्रीय मंत्री अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों का नाम लिए बगैर सिर्फ एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने शोषितों, वंचितों व मजलूमों तक विकास को पहुंचाया। गांव के प्रति परिवार को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिये एनडीए सरकार ने जो खाका तैयार किया है। उसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में पुन: एन डी ए गठबंधन की सरकार बनेगी और विपक्षी दलों का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

यहां परशुराम वर्मा महाविद्यालय के प्रांगण में शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी आरती तिवारी के लिए जनसभा करने पहुंचीं अनुप्रिया ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के पति निवर्तमान विधायक इंद्रप्रताप तिवारी को जिस तरह से स्नेह व आशीर्वाद क्षेत्र के लोगों ने दिया है। उसी तरह इस बार भी आशा कर रही हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में बगैर भेदभाव के करोड़ों आवास व शौचालय दिया गया है।

अब हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाने का खाका खींचा गया है। सबसे गरीब व निचले लोगों तक विकास की मूलभूत आवश्यकताओं को पहुचाने की चिन्ता एनडीए को है। सभी जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है। कोरोना काल मे रोजी रोटी की तलाश करने वाले लोगो को नौकरी जाने के बाद मुफ्त राशन दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। गंगा राम वर्मा, अपनादल जिलाध्यक्ष कृष्ण देव पटेल, ब्लॉक प्रमुख दिनेश वर्मा, फयाराम वर्मा, राम नेवल वर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बागेश्वर: विधानसभा चुनाव में दावा जीत का, अंदरखाने जमानत बचाने की चिंता

ताजा समाचार