सीएए आंदोलनकारियों से वसूली करने वाले अफसरों पर हो कार्रवाई: नसीमुद्दीन

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सीएए आंदोलनकारियों से वसूली करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाय। सीएए व एनआरसी विरोधी आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं व आंदोलनकारियों से वसूली का आदेश रद करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए उन्होंने यह बात कही। वह …
लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सीएए आंदोलनकारियों से वसूली करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जाय। सीएए व एनआरसी विरोधी आंदोलन में शामिल सामाजिक कार्यकर्ताओं व आंदोलनकारियों से वसूली का आदेश रद करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए उन्होंने यह बात कही। वह शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सीएम योगी की सरकार है तानाशाही: नसीमुद्दीन
उन्होंने कहा कि यह योगी सरकार के गाल पर करारा तमाचा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार पूरी तरह तानाशाही पर उतारू है, लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट ने बता दिया कि देश संविधान व कानून से चलेगा। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने बिना किसी न्यायिक प्रक्रिया का इस्तेमाल किए सैकड़ों लोगों के खि़लाफ वसूली नोटिस जारी कर दी थी। उस समय भी कांग्रेस ने इसका ज़ोरदार विरोध किया था।
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद सीएए विरोधी आंदोलन में शामिल रहीं सदफ जाफर ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। उनके खि़लाफ़ 64 लाख रुपये की वसूली नोटिस जारी हुई थी जबकि वह एक असंवैधानिक कानून का लोकतांत्रिक ढंग से विरोध करने के अपने मौलिक अधिकार का इस्तेमाल कर रही थीं। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनके पेट पर लात मारी थी व उन्हें हिरासत में बुरी तरह प्रताड़ित किया गया था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: राजधानी में कमजोर हो रहा कोरोना, 24 घंटे में मिले मात्र 136 केस