गौतमबुद्धनगर: स्पा सेंटर में लगी आग, एक महिला और पुरुष की दम घुटने से हुई मौत

गौतमबुद्धनगर: स्पा सेंटर में लगी आग, एक महिला और पुरुष की दम घुटने से हुई मौत

गौतमबुद्धनगर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में आग लग गई। इस आग से स्पा सेंटर में बैठे दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक स्पा में फैले धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत हुई है। सूत्रों के …

गौतमबुद्धनगर। जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर में आग लग गई। इस आग से स्पा सेंटर में बैठे दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक स्पा में फैले धुएं में दम घुटने से दो लोगों की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक आग से एक महिला और एक पुरुष की मौत हुई है।

वहीं आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आग क्यों लगी इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आग की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आग से स्पा सेंटर काफी हद तक जलकर राख हो गया है। ये आग शाम के करीब छह बजे लगी है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: सोशल मीडिया पर अब भूलकर भी न करें शस्त्र प्रदर्शन, पुलिस लेगी यह एक्शन…