Bareilly Election: बरेली में 61.04 फीसदी हुआ मतदान

Bareilly Election: बरेली में 61.04 फीसदी हुआ मतदान

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानि 14 फरवरी को 55 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों पर 586 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। बरेली में भी आज जिले की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। इसके लिए जिले में कुल 3804 पोलिंग बूथ बनाए गए है। जिन्हें संभालने के लिए 30 हजार जवानों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन सभी जवानों की अलग-अलग पोलिंग बूथ पर ड्यूटी लगाई गई है।

विधानसभा – 61.04 फीसदी मतदान
बहेड़ी – 62
मीरगंज – 57.5
भोजीपुरा – 65.4
नवाबगंज – 62.2
फरीदपुर – 58.9
बिथरीचैनपुर – 57.2
बरेली – 52.6
कैंट – 49.5
आंवला – 56.2

  • आरटीआई एंव सोशल एक्टिविस्ट मुहम्मद ख़ालिद जीलानी, एडवोकेट ने पत्नी शैफ़ता जीलानी व प्रथम बार के वोटर अयान जीलानी के संग कैंट विधानसभा के साहू रामस्वरूप डिग्री कॉलेज मतदान केंद्र पर वोट डाला।

विधानसभा – समय 3 बजे तक 50.87 फीसदी मतदान
बहेड़ी – 60
मीरगंज – 51.60
भोजीपुरा – 54
नवाबगंज – 55.8
फरीदपुर – 53.4
बिथरीचैनपुर – 48.15
बरेली – 42
कैंट – 43.2
आंवला – 49.7

  • बारात हल्द्वानी निकलने से पूर्व प्रेमनगर के भूड़ स्तिथ कन्या पाठशाला बूथ पर वोट डाला।

  • बरेली कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को नहीं दिए गए दस्ताने वही भोजन पानी की भी व्यवस्था नहीं है।

  • हाजी इस्लाम बब्बू कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना वोट कुसुम कुमारी बालिका इंटर कॉलेज में वोट डाला।

  • दोपहर होते-होते आंवला का धकिया गांव के कंपोजिट उच्च माध्यमिक विद्यालय बारादरी में मतदान की चाल सुस्त हुई।
    यहां 1031 वोट हैं। 370 लोगों ने वोट दिए हैं।

  • बिथरी चैनपुर विधानसभा के बूथ संख्या 370, 371 में सपा व भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मतदान ना किए जाने की सूचना। कंट्रोल रूम ने सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को दी जानकारी।

विधानसभा – समय 1 बजे तक 39.61 फीसदी मतदान

  • बहेड़ी – 37.2
  • मीरगंज – 43.10
  • भोजीपुरा – 49.7
  • नवाबगंज – 46.7
  • फरीदपुर – 40.8
  • बिथरीचैनपुर – 42.5
  • बरेली – 31.1
  • कैंट – 29.2
  • आंवला – 36.2

भगवत सरन गंगवार बोले- 50 साल तक सत्ता में नहीं आएगी भाजपा
नवाबगंज से सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने दूसरे चरण के लिए वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं, हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार,भाजपा यूपी से 17 साल के लिए बाहर थी, अब वे 50 साल और सत्ता में नहीं आएंगे।

  • सीबीगंज इंटर कालेज में मीरगंज से भाजपा प्रत्याशी डॉ. डीसी वर्मा ने अपनी पत्नी नमिता वर्मा और बेटे के साथ अपना वोट डाला।

  • मीरगंज विधानसभा के फतेहगंज पश्चिमी में कई वोटरों के नाम मतदान पर्ची और आधार कार्ड में अलग होने से वोट डालने नहीं दिया। जिसके बाद मीरगंज विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुल्तान बेग के बेटे खुर्रम बेग ने इसका विरोध किया और अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।

  • व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता पत्नि अनीता गुप्ता के साथ वोट दिया

  • इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेश सुंदरानी ने पत्नी अरुणा के साथ वोट डाला।

रिछा के राजकीय पशु चिकित्सालय में तेज वोटिंग
मतदान के दौरान सुबह से ही वोटरों का उत्साह देखने को मिल रहा है। कुछ मतदान केंद्र ऐसे हैं जहां बूथों पर लंबी लाइनें लगी हुई हैं। रिछा के राजकीय पशु चिकित्सालय के मतदान केंद्र का भी यही हाल है। यहां तो वोटिंग का प्रतिशत 40 फीसदी से अधिक हो गया है। यहां पर 2 बूथ बनाए गए हैं। इस बूथ पर करीब 2000 मतदाता हैं। दूसरी तरफ मीरगंज विधानसभा के सोरह गांव की बात करें तो यहां पर दोपहर में बूथ खाली पड़े हैं। यहां सुबह 9 बजे तक काफी भीड़ थी लेकिन बाद में सन्नाटा पसर गया।

दुबई से आए जान रिजवी ने वोट डाला
जान रिजवी का कहना है कि वह हर लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान करने भारत आते हैं। वोट डालना एक ज़िम्मेदारी है और इसे हम पूरी निष्ठा से निभाते हैं। जान रिजवी बरेली शाहबाद में रहते हैं। इनका दुबई में एक मॉल है और ये एक न्यूज़ चैनल के CEO भी हैं।

ग्लब्स न देने की शिकायतें
मतदान के दौरान वोटर्स को ग्लब्स देने के सख्त निर्देश हैं लेकिन कई मतदान केंद्रों से ग्लब्स न देने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। इससे कहीं न कहीं कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है। सुभाषनगर के खालसा इंटर कालेज में कोविड हेल्प डेस्क पर ग्लव्स होने के बावजूद मतदाताओं को नहीं दिया जा रहा है।

ड्रोन कैमरे से की जा रही निगरानी
चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए पुलिस का पहरा लगाया गया है। अर्द्धसैनिक बलों के साथ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। सुभाषनगर के खालसा इंटर कालेज मतदान केन्द्र के बाहर भी ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।

पुलिस पर जबरन मतदान का आरोप
आंवला विधानसभा में अलीगंज थाना थाना के गांव ढकिया में सड़क को लेकर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं। इस वजह से ग्रामीणों ने मतदान करने से मना कर दिया। मगर कुछ लोगों ने मतदान भी किया है। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जबरन घर से पकड़ कर 3 फीसदी मतदाताओं का मतदान करवाया।

 

  • गड्डीया पंजबियांन में अपनी पत्नी के साथ शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी ने वोट डाला

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने पत्नी सौभाग्यवती गंगवार, बेटा अपूर्व, बेटी श्रुति और दामाद सुबोध सचान के साथ वोट डाला।

  • अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने अपनी पत्नी संग डाला वोट

  • बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज में 7 बूथ बनाए गए हैं। यहां सुबह से लंबी लाइनें लगी हैं लेकिन मतदान बहुत धीमी गति से हो रहा है। यहां की रिटर्निंग अफसर पारुल मुस्तैदी से व्यवस्थाएं देख रहीं हैं।
  • एमबी इंटर कॉलेज पोलिंग बूथ पर भाजपा शहर प्रत्याशी डॉ. अरुण कुमार अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे।

विधानसभा – समय 11 बजे तक 21.25 फीसदी मतदान

  • बहेड़ी – 17.2
  • मीरगंज – 22.70
  • भोजीपुरा – 25.6
  • नवाबगंज – 25.0
  • फरीदपुर – 22.6
  • बिथरीचैनपुर – 23.4
  • बरेली – 21.3
  • कैंट – 22.5
  • आंवला – 24. 5
  • मीरगंज के ग्राम खमरिया आजमपुर के मझरा गौटिया में आज मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक निकासी का रास्ता, चकबंदी जैसी समस्याएं दूर नहीं होंगी तब तक यहां मतदान नहीं होगा। रोजगार सेवक जगत पाल ने बताया कि इस गौटिया में कुल 187 वोट है।

  • फतेहगंज पश्चिमी के रामलीला मैदान के पास बसपा के एजेंट ने लगाए पार्टी के झंडे और फ्लेक्स। आचार संहिता का किया जा रहा उल्लंघन।
  • बहेड़ी के गुरुद्वारा गुड़ बारा स्थित स्कूल में 2 बूथ बनाए गए हैं। यहां 1350 के करीब वोटर हैं, इनमें से 60% वोटिंग मतदाता कर चुके हैं। सुबह बहुत लेने लगी थी अब मतदान सामान्य तरीके से हो रहा है। यहां कर्मियों के अनुसार इस बूथ पर 80% से अधिक वोटिंग होने की संभावना है।
  • खंड विकास कार्यालय फतेहगंज पश्चिमी पर महिला मतदान केंद्र को गुब्बारों से सजाया गया।

  • आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी की अध्यक्ष और भाजपा नेता निदा खान गंगापुर स्थित गोपाल अवंती बाई स्कूल में मतदान करने पहुंची।

मोहम्मदपुर ठाकुरान के ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार, गांव में एकजुट हुए लोग
भोजीपुरा के मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में बूथ नहीं बनाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप है 1995 के बाद से लगातार उनके गांव में बूथ बनता रहा है लेकिन इस बार प्रशासन ने बूथ यहां से हटा दिया। गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर परतापुर में बूथ बनाया है। इस वजह से वे लोग मतदान नहीं करेंगे। सुबह से ग्रामीण एकजुट होकर गांव में बैठे हैं। ग्रामीणों को मनाने के लिए अभी तक किसी तरह की कोई पहल नहीं की गई है, जबकि इन लोगों ने बीती रात भी मतदान का बहिष्कार करने के संबंध में प्रशासन को सूचना दे दी थी। इस गांव में 450 वोटर हैं। इनमें से वोट करने के लिए इक्का दुक्का वोटर दूसरे गांव स्थित मतदान स्थल गए।

  • टीम वन घंघोरा-घंघोरी भोजीपुरा के प्राथमिक विद्यालय में मतदाताओं की लगी लाइन

  • बरेली कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन और उनके पति व पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने तहसील पोलिंग बूथ पर मतदान किया।

  • बुडरों स्कूल में बने मतदान केंद्र पर कोविड नियम तार तार, 4 मतदान स्थल पर एक कोविड डेस्क बनाई गई। केंद्र के बाहर से कूड़ादान भी नहीं रखा गया है।

भोजीपुरा में निर्वाचन के नियमों का खुला उल्लंघन
निर्वाचन आयोग के साफ निर्देश हैं बूथ स्थल से 200 मीटर के दायरे में एजेंट बैठेंगे लेकिन वह अपने बस्ते पर चुनाव चिन्ह से संबंधित कोई भी सामग्री झंडा बैनर नहीं लगा सकेंगे। भोजीपुरा में भरत इंटर कॉलेज के पास बने बूथ के 200 मीटर के दायरे में सपा भाजपा के एजेंट झंडे बैनर लगाकर बैठे हैं। इंस्पेक्टर भोजीपुरा से जब यह कहा गया कि झंडे क्यों लगे हैं तो उनका कहना है हमारा काम पब्लिक को एक जगह रुकने ना देने का है झंडे क्यों लगे हैं इस संबंध में एआरओ बता सकते हैं।

विधानसभा- समय 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत

  • बहेड़ी – 9.5
  • मीरगंज – 9.3
  • भोजीपुरा – 7.38
  • नवाबगंज – 8.0
  • फरीदपुर – 9.0
  • बिथरीचैनपुर – 7.25
  • बरेली – 6.2
  • कैंट – 8.4
  • आंवला -8.4
  • कंट्रोल रूम मैं औचक निरिक्षण करने पहुंचे जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी। जिलाधिकारी ने मतदान केंद्र की दो सौ मीटर दूरी पर भीड़ ना लगने के दिए निर्देश, वेबकास्टिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर कर्मचारियों की फटकार लगाई।

  • भोजीपुरा के भरत इंटर कॉलेज में पीपलसाना क्षेत्र के 5 मध्य स्थल बनाए गए हैं। करीब यहां 7000 यहां के लोगों की शिकायत है। वोटिंग बिना ग्लब्स के करा रहे हैं । वोटर मांग रहे हैं लेकिन आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास ग्लब्स नहीं हैं।
  • रामपुर गार्डन स्थित बूथ पर बरेली इंटर नेशनल यूनिवर्सिटी परिवार के डॉ. किरण अग्रवाल, डॉ. चीना अग्रवाल, डॉ. अशोक अग्रवाल, डॉ. लता अग्रवाल और डॉ. केशव कुमार अग्रवाल ने मतदान किया।

  • पीर बहोड़ा के एसएम खान स्कूल में वोट डालने की लाइन में लगे मतदाता

  • मॉडल प्राइमरी स्कूल अभय पुर भोजीपुरा यहां 2 बूथ बनाए गए हैं दो हजार के करीब वोट हैं सुबह से ही जागरूक मतदाता वोटिंग करने आ रहे हैं।
  • कुँवर रंजीत सिंह इंटर कालेज में बूथ संख्या 426 और 429 पर ईवीएम मशीन खराब, 1 घंटे से नहीं हुआ मतदान शुरू, बूथ पर लगी
  • लम्बी लाइन निर्वाचन के अधिकारी ईवीएम को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।
  • मीरगंज विधानसभा के संवेदनशील बूथ संख्या 118, 45, 163,102 पर नहीं हो रही वेबकास्टिंग
  • वोटरों की शिकायत, शहर विधाानसभा के लक्ष्मी नरायण इंटर कॉलेज, बजरिया पूरनमल के कमरा नम्बर 2 में एक ईवीएम खराब। देरी से शुरू हुई वोटिंग।
  • बरेली सदर में 4 बूथों पर ईवीएम मशीन खराब, 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान
  • वोट डालने जा रहे किसी भी मतदाता को नहीं दिए जा रहे हैं ग्लब्स। मतदानकर्मी भी नहीं ग्लब्स लगाए हैं।
  • बहेड़ी विधानसभा के बूथ संख्या 119 में ईवीएम मशीन खराब होने की जानकारी कंट्रोल रूम में दर्ज कराई गई। हालांकि अभी तक पीठासीन अधिकारी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। ईवीएम मशीनों को सही करने के लिए 3 इंजीनियर लगाए गए हैं।
  • सरकारी विभागों से पोलिंग बूथ पर लगाए गए बीएलओ ड्यूटी कर्मचारियों के बैठने का इंतजाम नहीं

  • 7.45 बजे एडीएम ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण। यहां पर उन्होंने बहेड़ी की बूथ संख्या 120, फरीदपुर की बूथ संख्या 331 चेक किए यहां पर कैमरे बंद पाए गए। चने ठीक कराए जाने के एडीएम ने निर्देश दिए हैं।

  • लोकतंत्र के महापर्व में वोट डालने के बाद युवाओं के चेहरे खिले

  • कैंट विधानसभा के बजरिया इंयातगंज में जवाहर मेमोरियल स्कूल पर लगी मतदाताओं की लंबी लाइन
  • भोजीपुरा के 6, बहेड़ी के दो मतदान केंद्रों में नहीं लगे मिले कैमरे, तत्काल कैमरे लगाने के दिए गए निर्देश
  • एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने पत्नी के संग डाला वोट

  • कई मतदान केंद्रों पर नेटवर्क की समस्या होने के कारण नहीं शुरू हुई वेब कास्टिंग।
  • बहेड़ी मतदान केंद्र पर ईवीएम मशीन शुरू न होने से 22 मिनट हुई देरी, अभी शुरू नहीं हो सकी मतदान प्रक्रिया।
  • बालजती स्कूल में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखने को मिली।

बरेली में हैं कुल 3293703 मतदाता
बरेली जिले में इस बार 3293703 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। इसमें से करीब 8291 मतदाता बैलट पेपर से मतदान कर चुके हैं। इसमें से राजकीय इंटर कॉलेज में मतदान करने वाले 7592 और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 544 और 155 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। प्रशासनिक आंकड़ों के अनुसार जिले में करीब 86 फीसदी तक मतदान हुआ है। बाकी के मतदाता आज वोट डालेंगे।

जिले में बने हैं कुल 3804 मतदान केंद्र
बरेली में आज नौ विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इसके लिए कुल 3804 मतदान केंद्र बनाए गए है। बरेली शहर विधानसभा में कुल 449 मतदान केंद्र, बरेली कैंट में 383, बहेड़ी में 442, मीरगंज में 431, भोजीपुरा में 454, नवाबगंज में 409, फरीदपुर में 390, बिथरी चैनपुर में 467, और आंवला में कुल 379 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

कई प्रदेशों से आई फोर्स सुरक्षा के लिए तैनात
चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए 30 हजार जवानों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसमें से अधिकांश जवान उड़ीसा, तमिलनाडू, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, झारखंड जैसे तमाम प्रदेशों से आए हैं। बता दें यह सभी फोर्स चुनाव से दो दिन पहले ही बरेली में आ चुकी थी। आज सभी फोर्स मतदान केंद्रों पर तैनात कर दी गई हैं। वहीं बरेली एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। चुनाव के दौरान अंतर्राज्यीय आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाकों में बैरिकेडिंग भी की गई है। संवेदनशील इलाकों पर निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।