रोहन सिंह ने नेहा को वैलेंटाइन डे पर इस खास अंदाज में दिया सप्राइज, सिंगर हुईं शॉक्ड

रोहन सिंह ने नेहा को वैलेंटाइन डे पर इस खास अंदाज में दिया सप्राइज, सिंगर हुईं शॉक्ड

मुबंई। नेहा कक्कड़ के लिए रोहनप्रीत सिंह ने स्पेशल अंदाज में वैलेंटाइन डे को यादगार मना दिया है। इन लव वर्ड ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। रोहनप्रीत ने आधी रात में सप्राइज देकर अपनी लवली वाइफ नेहा को वैलेंटाइन डे पर शॉक करके खास यादगार लम्हें बना दिया है। नेहा अपने …

मुबंई। नेहा कक्कड़ के लिए रोहनप्रीत सिंह ने स्पेशल अंदाज में वैलेंटाइन डे को यादगार मना दिया है। इन लव वर्ड ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

रोहनप्रीत ने आधी रात में सप्राइज देकर अपनी लवली वाइफ नेहा को वैलेंटाइन डे पर शॉक करके खास यादगार लम्हें बना दिया है। नेहा अपने प्यार का इजहार करते हुए वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करी है। और इंस्टाग्राम के पोस्ट में नेहा ने लिखा है “ वह अपने नेहू को स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। आई लव यू रोहनप्रीत सिंह सभी को हैप्पी वैलेंटाइन्स डे”। रोहन ने भी नेहा के पोस्ट पर कमेंट किया है, “आई लव यू मिसेज सिंह”।

वैसे इन दोनों की जोड़ी काफी सुदंर है फैन्स को इनकी रिल और रियल दोनों लाइफ दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आती है।

नेहा की शेयर की हुई तस्वीरों में दोनों का प्यार साफ नजर आ रहा है।

रोहन ने वैलेंटाइन डे सेलिब्रेशन में काफी अच्छी तैयारी की थी, रोहन ने लाल गुलाब, और लाल गुब्बारें से डेकोरेशन किया था और चॉकलेट केक के साथ अपनी नेहु को सरप्राइज किया था।

नेहा ने लाल गुलाब देकर रोहन को प्रपोज किया और कप्पल ने किश के साथ की भी फोटों शेयर की है।

दोनों अपनी फिलिगं हमेशा शेयर करते रहते है। फिर वो शो के दोरान हो या सोशल मीडिया के माध्यम से हो।

रोहनप्रीत को नेहा से लव एट फर्स्ट साइट वाला प्यार हुआ था। इंटरव्यू के दौरान रोहन ने बताया कि  “मेरे लिए यह पहली नजर का प्यार था, और मैं आज मेरे रब्बा का शुक्रिया अदा करता हुं की उन्होनें मुझे इतना प्यारा लाइफ पार्टनर दिया”।

यह भी पढ़े- युद्ध, शांति, गतिरोध? आगामी सप्ताह में तय हो सकता है यूक्रेन का भविष्य