बरेली: प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए करें मतदान-अहसन मियां

बरेली,अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मतदान से पहले लोगों के लिए एक पैगाम जारी किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की है। उन्होनें लोगों से एक जुट होकर वोट करने को कहा। अहसन मियां ने कहा कि संविधान ने देश के सभी नागरिकों को दो …
बरेली,अमृत विचार। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मतदान से पहले लोगों के लिए एक पैगाम जारी किया है। जिसमें उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की है। उन्होनें लोगों से एक जुट होकर वोट करने को कहा।
अहसन मियां ने कहा कि संविधान ने देश के सभी नागरिकों को दो अधिकार दिए हैं।
पहली है कलम की ताकत और दूसरा मतदान का अधिकार। कलम की ताकत तो हर कोई इस्तेमाल नहीं कर पाता। लेकिन वोट की ताकत कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। हमारा वोट हमारा हक है। प्रदेश में ऐसी हुकूमत आनी चाहिए जो नफरतों का खात्मा कर सबको साथ लेकर चले।
प्रदेश में ऐसी सरकार बने जो अवाम की तालीम और तरक्की के लिए काम करे। लिहाजा मेरी सभी से अपील है मतदान के दिन पोलिंग बूथ पर जाकर प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए वोट दें। लोगों को चाहिए कि वह अपने वजूद और ताकत का भरपूर इस्तेमाल करते हुए एक जुट होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।
ये भी पढ़ें-