अयोध्या: बसंत पंचमी पर घर-घर में हुई सरस्वती पूजा, मंदिरों में होली उत्सव का आगाज

अयोध्या: बसंत पंचमी पर घर-घर में हुई सरस्वती पूजा, मंदिरों में होली उत्सव का आगाज

अयोध्या। बसंत पंचमी पर घर-घर में न सिर्फ विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन ही हुआ, बल्कि मंदिरों में 40 दिन तक मनाए जाने वाला होली उत्सव भी शुरू हो गया। साधु-संतों ने गर्भगृह में विराजमान भगवान को अबीर गुलाल अर्पित कर परंपरा का आगाज किया गया। अयोध्या धाम की हनुमानगढ़ी ही नहीं कनक …

अयोध्या। बसंत पंचमी पर घर-घर में न सिर्फ विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन ही हुआ, बल्कि मंदिरों में 40 दिन तक मनाए जाने वाला होली उत्सव भी शुरू हो गया। साधु-संतों ने गर्भगृह में विराजमान भगवान को अबीर गुलाल अर्पित कर परंपरा का आगाज किया गया।

अयोध्या धाम की हनुमानगढ़ी ही नहीं कनक भवन सहित अन्य मंदिरों में भी भगवान को अबीर-गुलाल चढ़ाया गया। बसंत पंचमी के दिन रेंड़ लगाने के साथ होलिकोत्सव की भी शुरुआत मानी जाती है। जिले में दो हजार से अधिक स्थानों पर रेंड़ गाड़े गए।

राम नगरी अयोध्या में बसंत पंचमी से ही रंग उत्सव प्रारंभ हो जाता है। सैकड़ों सालों से चली आ रही परंपरा के तहत यहां बसंत पंचमी से होलिका दहन यानी 40 दिन तक होली के अलग-अलग रंग दिखाई देते हैं। साधु-संतों की मानें तो इस दिन वह किसी और के साथ नहीं बल्कि साक्षात भगवान के साथ ही होली खेलते हैं।

कभी गुलाबों के संग तो कभी फूलों के संग होली खेली जाती है। रंगभरी एकादशी के दिन हनुमान गढ़ी के नागा साधु परिसर में रंग गुलाल खेलते हैं, जिसके बाद सभी नागा साधु स्थान की निशानी लेकर गाजे-बाजे के साथ सड़कों पर करतब दिखाते हुए अयोध्या के विभिन्न मंदिरों में जाते हैं।

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने बताया कि होली उत्सव मथुरा, काशी ही नहीं अयोध्या का भी प्रमुख त्योहार है। यहां के मंदिर में बसंत पंचमी से ही साधु संत गर्भगृह में विराजमान भगवान को अबीर गुलाल अर्पित करते हैं।

बसंत पंचमी पर श्रीराम जन्मभूमि में रामलला को विशेष भोग लगाया गया। मुख्य अर्चक सत्येंद्र दास ने बताया कि रामलला को नए वस्त्र पहनाए गए। भोग में पूड़ी-कचौड़ी, सब्जी, दाल-चावल सहित मिष्ठान व फल का भोग लगाया गया। इसके बाद प्रसाद सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों को भी वितरित किया गया। इधर, सरस्वती मां की हर जगह पूजा-अर्चना हुई। कई जगहों पर तहरी व पूड़ी-सब्जी का भंडारा भी लगा।

पढ़ें- राजनाथ ने कांग्रेस पर किया तीखा प्रहर, कहा- सेना की वीरता पर सवाल उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी जनता