मुरादाबाद : कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए जिलाधिकारी के संदेश से किया जागरूक

मुरादाबाद, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान व कुष्ठ पखवाड़े का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को श्री सत्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कुष्ठ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन देवेंद्र मलिक, निदेशक डॉ. अनुज कुमार त्यागी और जिला कुष्ठ परामर्शदाता …
मुरादाबाद, अमृत विचार। आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान व कुष्ठ पखवाड़े का आयोजन चल रहा है। गुरुवार को श्री सत्य आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कुष्ठ जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन देवेंद्र मलिक, निदेशक डॉ. अनुज कुमार त्यागी और जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. अनुज कुमार त्यागी ने जिलाधिकारी का संदेश पढ़कर सुनाया। डॉ. दीप्ति गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को कुष्ठ जागरूकता की अपील पढ़कर सुनाई।
जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल ने कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान, इलाज और विश्व स्वास्थ्य संगठन से मिले एमडीटी किट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज में यह भ्रांति है कि कुष्ठ रोग दवा लेने के बाद भी फैलता है, यह पूर्णत: गलत है। संस्थान के स्वास्थ्य विभाग में प्रवक्ता डॉ. हिमांशु ने आयुर्वेद में कुष्ठ रोग के उपचार के बारे में जानकारी दी। डॉ. सत्यवीर सिंह चौहान, योगेंद्र तिवारी, राहुल भटनागर, डॉ. नितिन मलिक, डॉ. ज्योति ठाकुर, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सुधीर कुमार, दिनेश चौधरी, मोहम्मद रिजवान, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : दो सासों के बीच पिसी बहू, किसकी सुने, किसकी नहीं