कानपुर में अनवरगंज पुलिस ने मारा छापा: एक लाख की नकदी के साथ पकड़े गए दस जुआरी
कानपुर, अमृत विचार। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अनवरगंज पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सर्विलांस सेल की मदद से छापेमारी करते हुए दस जुआरियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान उनके पास से जमा तलाशी एक लाख रुपये नकद बरामद किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
अनवरगंज इंस्पेक्टर नीरज ओझा ने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी शरद तिलारा की टीम के साथ मिलकर अहिरवार का हाता फूल वाली गली अनवरगंज में सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान फूलवाली गली निवासी श्याम लाल, विश्वजीत सिंह उर्फ़ रिंकू, हरीश अहिरवाल, इफ्तिखाराबाद निवासी राहुल कुमार, परमपुरवा जूही निवासी सुल्तान अली, चमनगंज निवासी मो सिराज, अतीत सिंह, फहीम अहमद, सनिगवां रोड निवासी सुशील कुमार, बर्रा निवासी जावेद खान को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से एक लाख रुपये नकद और ताश की गड्डी बरामद की गई। पूछताछ में उन लोगों ने बताया कि यह कमरा जहां पर वह लोग जुआ खेल रहे थे। वह राजा अहिरवार निवासी फूल वाली गली ने उपलब्ध कराया है। वह जुआ के लिए कमरा उपलब्ध कराने के एवज में प्रति घंटे के हिसाब से रुपये लेता है। आरोपी राजा अहिरवार की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि राजेश यादव, मो हसन जैदी, मनीष कुमार, मकरंद शुक्ल, राहुल कुमार, इंद्रपाल सिंह, मनजीत सिंह आदि शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- कानपुर में मुर्गा कारोबारी से हिस्ट्रीशीटर व उसके भतीजे ने की 90 हजार की वसूली: आरोपियों ने कर्मचारी से भी की मारपीट