कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के प्रचार का अलग अंदाज, माइक से गाकर जनता से मांग रहे वोट
शाहजहांपुर। यूपी चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने भी अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है और वे शाहजहांपुर नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। देशभक्ति के गाने गाकर जनता को लुभा रहे सुरेश …
शाहजहांपुर। यूपी चुनाव सिर पर हैं, ऐसे में टिकट मिलने के बाद प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने भी अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है और वे शाहजहांपुर नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
देशभक्ति के गाने गाकर जनता को लुभा रहे सुरेश खन्ना
इसी कड़ी में मंत्री सुरेश खन्ना मतदाताओं को लुभाने के लिए अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं। मंत्री और बीजेपी उम्मीवार सुरेश खन्ना माइक लेकर गा-गाकर लोगों से बीजेपी और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वो देशभक्ति का गाना गा रहे हैं जिसे उन्होंने खुद बनाया है। सुरेश खन्ना यहां से आठ बार विधायक रहे हैं और लगातार उन्हें जनता का प्यार मिलता रहा है। यहां इस बार उनका मुकाबला सपा की तनवीर खां से है।
यह भी पढ़ें: मानव सेवा संस्थान ने गोरखपुर जोन के लिए एडीजी को सौंपे 15 आक्सीजन कन्संट्रेटर