सीतापुर: तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत, बत्तख पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

सदरपुर थाना क्षेत्र के देवकलिया गांव का है मामला

सीतापुर: तालाब में डूबकर दो भाइयों की मौत, बत्तख पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

सीतापुर, अमृत विचार। बतख पकड़ने का शौक दो बच्चों के लिए काल बन गया। तालाब के गहरे पानी में डूबकर दो भाइयों की मौत हो गई। काफी प्रयास के बाद उनके शवों को पानी से बाहर निकाला गया। मामला सदरपुर थानाक्षेत्र के देवकलिया गांव का है। 

सदरपुर थानाक्षेत्र के देवकलिया निवासी परिजनों के मुताबिक, इलियास का पांच वर्षीय पुत्र तैमूर अपने कमलापुर इलाके के खानपुर निवासी फुफेरे भाई अर्श (5) पुत्र हाफिज के साथ गांव के बाहर तालाब किनारे खेल रहा था। यहीं गांव में पली कई बत्तख भी थीं। बत्तख को देख दोनों भाई आगे बढ़ गए। इसी दौरान अचानक तालाब के छोर से फिसलकर गहरे पानी में पहुंच गए। 

ग्रामीणों की मानें तो हादसे के समय कोई भी आसपास मौजूद नहीं था। कुछ देर बाद परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चों के शव गहरे तालाब के बीच में उतरा रहे हैं। प्रयास के बाद शवों को बाहर निकाला जा सका। एक साथ दो बच्चों की मौत पर परिवार में कोहराम है।

ये भी पढ़ें- 

ताजा समाचार

कानपुर में महिला से छेड़छाड़, सड़क पर घसीट कपड़े फाड़े: लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हो गया फरार
कानपुर में ऑनलाइन टॉस्क का झांसा देकर 25 लाख ठगे: निवेश के नाम पर 500 से अधिक लोगों की रकम हड़पी
मैंने संन्यास नहीं लिया, सिर्फ सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया है: रोहित शर्मा
Bareilly: नगर निगम में पैसों का खेल! पार्षदों ने लगाए कई गंभीर आरोप, मेयर ने अफसरों की दी कार्रवाई की चेतावनी
दिल्ली चुनाव को लेकर आज BJP की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष समेत दिल्ली के सभी सांसद होंगे शामिल 
यौन उत्पीड़न का कथित वीडियो वायरल होने के बाद DSP गिरफ्तार, निलंबित