बरेली: कोविड अस्पताल में 10 डाक्टरों की तैनाती

बरेली,अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में मानव संसाधन को पूरा करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने दस डॉक्टरों को यहां तैनात कर दिया है। इनमें सीएचसी शेरगढ़ से डॉ. दीपक कुमार, सीएचसी कुआटांडा से डॉ. प्रकाश चंद्र, सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी से डॉ. रिचा, सीएचसी भोजीपुरा से डॉ. कौशल …
बरेली,अमृत विचार। 300 बेड अस्पताल में मानव संसाधन को पूरा करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने दस डॉक्टरों को यहां तैनात कर दिया है।
इनमें सीएचसी शेरगढ़ से डॉ. दीपक कुमार, सीएचसी कुआटांडा से डॉ. प्रकाश चंद्र, सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी से डॉ. रिचा, सीएचसी भोजीपुरा से डॉ. कौशल भारती, डॉ. अजय कुमार, पीएचसी दलेलनगर से डॉ. सुरेंद्र कुमार और डॉ. शशांक रतन यादव, सीएचसी मझगवां से डॉ. सुशील कुमार, नवाबगंज सीएचसी से डॉ. संतोष राव और सीएचसी बिथरी चैनुपर से डॉ. राकेश कुमार चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है।
डॉक्टरों को जल्द कार्यभार ग्रहण कर सेवाएं शुरू करने को कहा है।
वर्तमान में पांच संक्रमित हैं भर्ती
300 बेड कोविड अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश चंद्रा ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में पांच संक्रमित भर्ती हैं। उनके इलाज और देखभाल के लिए चार मेडिकल अफसर और दो विशेषज्ञ तैनात हैं। जिसके चलते मरीजों का इलाज और व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही थीं। अब डॉक्टरों की तैनाती से काफी हद तक व्यवस्थाओं में सुधार होगा।