बरेली: संदिग्धों को तलाश रही पुलिस, आईआईए ने की खुलासे की मांग

बरेली,अमृत विचार। संजीव गर्ग की हत्या को सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस का मानना था कि संजीव का कातिल कोई करीबी ही है, लेकिन अब घटना न खुलने से आईआईए के उद्यमी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस तरह से अगर …
बरेली,अमृत विचार। संजीव गर्ग की हत्या को सात दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस का मानना था कि संजीव का कातिल कोई करीबी ही है, लेकिन अब घटना न खुलने से आईआईए के उद्यमी नाराज हैं। उनका कहना है कि इस तरह से अगर किसी उद्यमी की हत्या हो जाती है तो वह लोग अपना व्यापार कैसे कर सकेंगे।
आईआईए के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर खुलासे की मांग की है।
प्रेमनगर के रहने वाले प्लाईवुड उद्यमी संजीव गर्ग की 20 जनवरी की रात अगरास के पास सड़क किनारे हत्या कर दी गई। इसके बाद हत्यारों ने कार में तोड़फोड़ कर उसे हादसा दिखाने का प्रयास किया था।
लेकिन मौके पर मिले साक्ष्यों से साफ हो गया था कि उनकी हत्या करने के बाद कार को तोड़ा गया है। पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए 100 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके बाद पुलिस को दो संदिग्धों की फुटेज मिली है। पुलिस ने उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर उनकी जानकारी मांगी है। दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।
ऐसे में गुरुवार को आईआईए का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी आवास पर पहुंचा और घटना को जल्द खोलने की मांग की। उनका कहना था कि यदि इस तरह से उद्यमी की हत्या हो जाएगी तो वह लोग कैसे काम कर सकेंगे। संजीव गर्ग की हत्या ने उन्हें भी डरा दिया है। इस पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उन्हें आश्वासन दिया कि वह जल्द ही संजीव गर्ग हत्याकांड का खुलासा कर देंगे।
एसएसपी से मिलने वालों में तनुज भसीन (सचिव), एसके सिंह, सतीश अग्रवाल, अशोक सिंघल, तेजेंद्र सिंह, मनोहर लाल धीरवानी, आशुतोष शर्मा, मयूर धीरवानी, दीपांशु अग्रवाल, पीयूष कुमार अग्रवाल, राकेश धीरवानी समेत कई और लौग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े-