बरेली: जिसे पुलिस बता रही थी शरीफ, वो निकला शातिर अपराधी

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर पुलिस ने दो साल पहले हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया था। बारादरी पुलिस आरोपी को लगातार बेकसूर बता रही थी लेकिन जांच में उसके खिलाफ शहर भर के थानों में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज निकले। वहीं युवक ने दूसरे थाने के आरोपियों को …
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर पुलिस ने दो साल पहले हत्या के प्रयास के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया था। बारादरी पुलिस आरोपी को लगातार बेकसूर बता रही थी लेकिन जांच में उसके खिलाफ शहर भर के थानों में दर्जन भर से ज्यादा मामले दर्ज निकले। वहीं युवक ने दूसरे थाने के आरोपियों को पनाह भी दे रखी थी। यहां तक कि आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।
इज्जतनगर पुलिस ने मंगलवार को किला थाना क्षेत्र के रहने वाले विपिन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर इंस्पेक्टर संजय धीर ने बताया कि साल 2019 में विपिन गुप्ता ने लूट की नीयत से किला क्षेत्र के केला बाग निवासी एक व्यक्ति पर गोली चला दी थी। घायल के भाई मनोज यादव की ओर से विपिन गुप्ता व उसके साथी ललित सक्सेना व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया कि आरोपी उसी मामले में वांछित चल रहा था। वहीं कुछ दिनों पहले बारादरी थाने में एक व्यक्ति द्वारा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया था।
पीड़ित की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने शालू गुप्ता, गौरव शर्मा, अभिषेक, आदित्य द्विवेदी, अभिषेक सैनी उर्फ गोली, शिवम, अभिषेक प्रताप, बिट्टू व गोली नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में फरार आरोपियों को भी आरोपी विपिन गुप्ता ने पनाह दी थी। इसके साथ ही जिस व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ था, विपिन गुप्ता ने अस्पताल में उससे मुलाकात करके आरोपियों की पैरवी भी की थी। पुलिस द्वारा सीडीआर खंगालने के बाद बारादरी पुलिस की जानकारी में पूरी सच्चाई थी। बावजूद पुलिस विपिन गुप्ता को नेक और शरीफ व्यक्ति बताती रही और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
वहीं इज्जतनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद जब आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो वह हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, लोक सुरक्षा अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं का आरोपी निकला। शहर के किला, कोतवाली, व इज्जतनगर थाने में 13 मामले गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। इज्जतनगर के कुछ मामलों में विपिन गुप्ता के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है। वहीं किला थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट भी लग चुकी है। इज्जतनगर पुलिस ने विपिन गुप्ता से पूछताछ करने के बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी विपिन गुप्ता को जेल भेज दिया है।