मुरादाबाद : आत्महत्या के लिए उकसाने में दर्ज करें मुकदमा

मुरादाबाद : आत्महत्या के लिए उकसाने में दर्ज करें मुकदमा

मुरादाबाद, अमृत विचार। वाल्मीकि समाज के छात्र ने उच्च जाति के लोगों के उत्पीड़न से तंग हरिद्वार में गंगा नदी में छलांग लगा दी। उसका शव अभी तक नहीं मिल सका है। पीड़ित परिवार ने मझोला थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी मगर पुलिस ने घटनास्थल हरिद्वार का बताते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। …

मुरादाबाद, अमृत विचार। वाल्मीकि समाज के छात्र ने उच्च जाति के लोगों के उत्पीड़न से तंग हरिद्वार में गंगा नदी में छलांग लगा दी। उसका शव अभी तक नहीं मिल सका है। पीड़ित परिवार ने मझोला थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी मगर पुलिस ने घटनास्थल हरिद्वार का बताते हुए मुकदमा दर्ज नहीं किया। मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर मंगलवार को पीड़ित परिवार ने सीओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस बारे में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने एसएसपी को पत्र भेजकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही न्याय न मिलने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

मझोला थानाक्षेत्र की रेलवे साउथ कालोनी निवासी चंद्रकली ने बताया कि उनका बेटा राहुल हरिद्वार के एक कालेज में बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष का छात्र था। कालोनी में ही रहने वाली उच्च जाति की युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसका पता चलने पर युवती के परिजनों ने 10 दिसंबर 2021 को राहुल की पिटाई की थी। जानकारी मिलने पर पहुंची चंद्रवती ने किसी तरह अपने बेटे को बचाया था। इस दौरान आरोपियों ने राहुल और उसकी मां को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया था।

इसके बाद परिजनों ने राहुल को पढ़ने के लिए हरिद्वार भेज दिया था। परिजनों ने बताया कि इसके बाद भी लड़की के परिवार वाले उनके घर आकर अपमानित करते थे। किसी तरह इसकी जानकारी राहुल को हो गई थी। उसने छह जनवरी को अपनी मां को वीडियो कॉल की थी। मां को रोता देख उसने हरिद्वार के ललता राव पुल से गंगा में छलांग लगा दी थी। उसकी मंशा की जानकारी होने पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे मगर फिर भी वह राहुल को नहीं बचा सके। पुलिस ने तत्काल गोताखोरों को नदी में उतारा था मगर राहुल का शव नहीं मिल सका था। अभी तक भी उसका कोई सुराग नहीं लग सका है।

मंगलवार को राहुल की मां, दो भाई व अन्य परिजन एएसपी/सीओ सिविल लाइंस सागर जैन के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीओ आफिस के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने राहुल का इतना उत्पीड़न किया कि उसने आत्महत्या कर ली। पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप भी लगाया है।

ताजा समाचार

अमेरिका को 40,000 टन झींगा भेजने को तैयार भारत, शुल्क बढ़ोतरी में रोक के बाद लिया फैसला 
कानपुर में जांच के डर से वक्फ जमीन पर बसे लोगों में खलबली...लाखों लोगों की नींद हराम, भूमाफियाओं ने ऐसे किया खेल
चलती गाड़ी की छत पर युवक को नाचना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान
Kanpur: केशव भवन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को भी बुलावा, वक्फ संशोधन कानून का फायदा गरीब मुसलमानों को दिलाएगा मंच
Tariff war : 'शुल्क युद्ध' में किसी की जीत नहीं...दक्षिण-पूर्व एशिया के दौरे पर बोले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 
कानपुर में तकिया से मुंह दबाकर मारने का किया प्रयास: दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट की मांग...