मुरादाबाद : स्वास्थ्य और पुलिसिंग की बारीकियां सीखेंगे छात्र

मुरादाबाद : स्वास्थ्य और पुलिसिंग की बारीकियां सीखेंगे छात्र

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अब पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्र की बारीकियां भी सीखेंगे। पढ़ाई के साथ ही उनको स्वास्थ्य, पुलिसिंग, दैवी आपदा और आग लगने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के टिप्स दिए जाएंगे। सर्दी व कोरोना के कारण स्कूल बंद होने की वजह से स्टूडेंट पुलिस …

मुरादाबाद, अमृत विचार। राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे अब पढ़ाई के साथ ही अन्य क्षेत्र की बारीकियां भी सीखेंगे। पढ़ाई के साथ ही उनको स्वास्थ्य, पुलिसिंग, दैवी आपदा और आग लगने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के टिप्स दिए जाएंगे। सर्दी व कोरोना के कारण स्कूल बंद होने की वजह से स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के क्रियान्वयन में देरी हो रही थी। हालांकि अब जिलाधिकारी ने जल्द इसकी रूपरेखा तैयार कर माध्यमिक शिक्षा विभाग को प्रशिक्षण शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

कोरोना के कारण क्रियान्वयन में हो रही देरी
दरअसल राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को हर क्षेत्र की जानकारी देने के लिए वर्ष 2018 में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना शुरू की थी। हालांकि बाद में वर्ष 2019 में इस योजना में कुछ परिवर्तन किया गया। योजना के तहत हर राजकीय विद्यालय के कक्षा छह से 10 तक के 30 बच्चों का चयन होना था। जबकि कक्षा नौ से 12 तक भी 30 बच्चों का चयन होना था। जिले में 33 राजकीय विद्यालय हैं, जिसमें से 16 केवल हाईस्कूल तक हैं। योजना शुरू होने के बाद जिले भर से करीब 1500 बच्चों का चयन भी हो गया था। लेकिन इसके बाद कोरोना के कारण यह योजना पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर सकी।

डीएम ने बनाए नोडल अधिकारी, तय होंगी तारीख
सर्दियों के अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस योजना को धरातल पर लाने की तैयारी तेज कर दी है। चुनावी व्यस्तता के बाद भी उन्होंने नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं। नोडल अधिकारी की मौजूदगी में बच्चों को स्वास्थ्य, पुलिस, दैवीय आपदा, जिला कारागार, दमकल समेत अन्य विभागों का दौरा कराकर बारीकियों की जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भी भेज दिया है।