हल्द्वानी: गौलापार में पीएचसी की दशा सुधारने की प्रधानमंत्री से मांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के खेड़ा चौराहे पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारा जाना बहुत जरूरी है। पत्र में कहा गया कि यहां दो बीघा जमीन पर यह अस्पताल बना हुआ …
हल्द्वानी, अमृत विचार। गौलापार के खेड़ा चौराहे पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा सुधारने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है। इसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारा जाना बहुत जरूरी है।
पत्र में कहा गया कि यहां दो बीघा जमीन पर यह अस्पताल बना हुआ है। यहां दस कमरे बने हुए हैं जिनकी दशा बहुत खराब है। यहां फर्नीचरों में दीमक लग चुका है। यहां स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर केवल मरीजों की पट्टी की जाती है। कहा कि अगर अस्पताल में अन्य सुविधाएं हो जाएं तो ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा।
हल्द्वानी के शहर पर बड़े अस्पतालों पर बोझ कम हो जाएगा। पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में खष्टी बिष्ट, अतुल बिष्ट, पूजा बिष्ट, भावना बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, जया बिष्ट, अंश बिष्ट, मांगती देवी, दीपक मेहरा, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, सरिता बिष्ट, हेमंत गौनिया, प्रशांत बिष्ट, अपूर्वा बिष्ट आदि थे।