बरेली: 50 लोगों के संपर्क में आया संक्रमित सेना का जवान

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद शासन ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। इसके बाद ऐसे लोगों की सघन निगरानी की जा रही है जो कि बाहरी प्रदेशों में आ या जा रहे हैं। सर्विलांस टीम भी सक्रिय है। इतनी सघन निगरानी के बावजूद बरेली में तैनात …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद शासन ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। इसके बाद ऐसे लोगों की सघन निगरानी की जा रही है जो कि बाहरी प्रदेशों में आ या जा रहे हैं। सर्विलांस टीम भी सक्रिय है। इतनी सघन निगरानी के बावजूद बरेली में तैनात सेना के जवान की रिपोर्ट तब संक्रमित आई जब वह केरल स्थित अपने घर पहुंच गया। मामले की भनक तब लगी जब सर्विलांस टीम ने जवान को ट्रेस कर उससे जानकारी ली लेकिन तब तक जवान करीब 50 लोगों के संपर्क में आ चुका था।
सर्विलांस सेल के अनुसार सेना का जवान बरेली सेना में तकनीकी विभाग में तैनात है। एक माह का अवकाश मिलने पर जवान ने गाइड लाइन के अनुपालन में मिलिट्री अस्पताल में कोरोना जांच कराई थी, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही जवान बरेली से फ्लाइट पकड़कर पहले बेंगलुरू और वहां से दूसरी फ्लाइट लेकर कोचिन पहुंचा।
यहां से जवान के पिता उसे कार से उसके केरल के पलक्कड़ स्थित आवास पहुंचे। शासन के पोर्टल पर शनिवार देर रात जवान की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट अपलोड होने के बाद जब सर्विलांस सेल ने जवान से संपर्क किया तो उसका मोबाइल नंबर बंद था लेकिन रविवार सुबह जवान से जब संपर्क किया तो पता चला कि जवान अपने घर पहुंच गया है।
जवान के संपर्क में आने वालों की सूचना शासन को भेजी
सर्विलांस सेल के अनुसार जवान ने ट्रेस होने के बाद बताया कि उसने बरेली से केरल तक के सफर के दौरान उसके संपर्क में करीब 50 लोग आए हैं। इस बाबत सूचना सेल ने शासन को भेज दी है।
इस संबंध में सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि सेना का जवान की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड होने के बाद ही जवान से संपर्क किया गया लेकिन शनिवार को संपर्क नहीं हो सका। रविवार को जवान से संपर्क हुआ तो पता चला कि जवान केरल स्थित अपने घर पहुंच गया है।