शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेला की 28 जनवरी से होगी शुरूआत

झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू में हस्तशिल्प, लघु उद्योग, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 28 जनवरी से 10 दिवसीय मेला शुरू होगा। छह फरवरी तक चलने वाले इस मेले में हस्तशिल्प, लघु उद्योग एवं खादी ग्रामो़द्योग इकाइयों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा …
झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू में हस्तशिल्प, लघु उद्योग, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिला प्रशासन और जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में 28 जनवरी से 10 दिवसीय मेला शुरू होगा। छह फरवरी तक चलने वाले इस मेले में हस्तशिल्प, लघु उद्योग एवं खादी ग्रामो़द्योग इकाइयों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जायेगा।
मेले में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, साथ ही सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन होगा। मेले में बच्चों के मनोरंजन हेतु झूले, खान पान आदि की स्टाल्स भी लगाई जावेंगी, जबकि कृषकों के लिए कृषि क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों जैसे उन्नत एवं जैविक खेती की जानकारी प्रदान करने के लिये कृषि एवं उद्यान विभाग के समन्वय से विशेष स्टाल्स लगाई जाएगी।
मेले के सफल आयोजन के लिए सोमवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गए। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक योगेश शर्मा ने बताया कि मेले में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगितयें आयोजित की जाएंगी। वहीं जिला कलक्टर यूडी खान ने बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताओं के लिये एडीपीसी विनोद जानू, को नोडल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया।
ये भी पढ़े-
दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति पर आज उच्च स्तरीय बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल