बरेली में तांत्रिक बनकर लूट: घर की शुद्धि करने के बहाने छह घंटो तक ली तलाशी, लाखों रुपए और नकदी लेकर दोनों फरार

बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में कैंट इलाके में दो तंत्रिकों ने घर में शुद्धि करने के नाम पर लाखों के सोने के आभूषण और एक लाख से अधिक की नकदी लूटकर ले गए। मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी …
बरेली/कैंट, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में कैंट इलाके में दो तंत्रिकों ने घर में शुद्धि करने के नाम पर लाखों के सोने के आभूषण और एक लाख से अधिक की नकदी लूटकर ले गए। मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी तांत्रिकों की तलाश में जुटी है।
मंत्रों में आ रही बाधा, घर से बाहर जाइए
दरअसल, मामला कैंट थाने के बुखारा गांव का है। गांव की ही कासमा बेगम ने बताया कि कुछ समय पहले उनके मोबाइल पर बदायूं के दातागंज से एक पंडित नाम के व्यक्ति का फोन आया। जिसने कहा कि वह उनहें राजू पण्डित नाम के एक व्यक्ति का नंबर दे रहा है। वह घर का झाड़ फंक का सारा काम कर देंगे। जिससे तुम्हारा घर खुशहाल हो जायेगा। जिसके बाद उनके पति गुलाम नवी ने उस नंबर पर बात की। जिसके बाद एक दिसंबर को दो तांत्रिक उनके घर पर पहुंचे और उनकी पूरी समस्या के बारे में सुना।
7 दिसंबर को दोबारा आने की कही बात
पीड़ितों ने बताया कि दोनों तांत्रिक 7 दिसम्बर दोबरा उनके घर पहुंचे। और पूजा पाठ शुरू कर दिया। कुछ देर बाद उन्होंने पूरे परिवार यह कहकर बाहर कर दिया कि उनके मंत्रों में बाधा आ रही है। जिसके बाद परिवार के सभी लोग बाहर चले गये। इस दौरान दोनों तांत्रिक पूरे घर की तलाशी ले डाली और करीब 6 घंटे की तलाशी में उन्होंने 15 तोला सोना, करीब 1 लाख 30 हजर नकदी लूट ली।
लॉक खोला तो बहू की हो जाएगी मौत
शाम को जब परिवार वाले घर पहुंचे तो तांत्रिकों ने कोई ताला लगी हुई किसी भी चीज को खोलने से मना कर दिया। कहा कि यदि किसी ने कुछ खोला तो बहू की मौत हो जाएगी। बाद में खाना खाकर दोनों कथित तांत्रिक चले गये। अगले दिन लूट का अहसास होने पर जब कासमा बेगम ने माल चेक किया तो उनके होश उड़ गए। सभी जेवर और नकदी गायब थी। दोनों तांत्रिकों के नंबर भी बंद जा रहे थे। इसके बाद मामले में पुलिस को सूचना दी गई। एसएसपी के आदेश पर मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है।
वर्जन — तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा –राजीव कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कैंट