मुरादाबाद : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, दोनों गए जेल

मुरादाबाद : पत्नी ने प्रेमी से कराई पति की हत्या, दोनों गए जेल

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर पुलिस ने मुहल्ला मनिहारन निवासी चालक अहमद हसन की हत्या का खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के बीच में आ रहे पति …

मुरादाबाद, अमृत विचार। भोजपुर पुलिस ने मुहल्ला मनिहारन निवासी चालक अहमद हसन की हत्या का खुलासा कर दिया है। उसकी हत्या पत्नी ने ही अपने प्रेमी से कराई थी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के बीच में आ रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए महिला ने यह कदम उठाया।

पुलिस अधीक्षक देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव देवीपुरा की मढ़ैया निवासी लटूरी सिंह के गेहूं के खेत में 17 दिसंबर की शाम एक युवक का शव मिला था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने अज्ञात में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया था। रविवार को भोजपुर के युवक के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। तब पुलिस ने उन्हें अज्ञात शव के शरीर पर मिले कपड़े दिखाए। इस पर उन्होंने उउसकी पहचान अहमद हसन के रूप में की।

इसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें उन्होंने पुत्रवधू अफसाना उर्फ सोनम और उसके प्रेमी परवेज पर हत्या का संदेह जताया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होंने सच उगल दिया। आरोपी परवेज ने बताया कि दो साल पहले उसने अहमद हसन के घर में दुकान किराए पर ली थी। इसी दौरान घर में आने-जाने से उसका अफसाना से संपर्क हो गया था। अहमद हसन नशे का आदी था और आए दिन शराब पीकर अफसाना के साथ मारपीट करता था।

इसकी वजह से उनके बीच दूरियां बढ़ गई थीं। अफसाना परवेज से निकाह करना चाहती थी। मगर अहमद हसन इसमें रोड़ा बना हुआ था। इसीलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। योजना के तहत 17 दिसंबर को परवेज ने अहमद हसन को बुलाया। इसके बाद स्कूटी पर बैठाकर वह उसे शराब के ठेके पर ले गया। वहां से शराब की बोतल और सिगरेट लेने के बाद वह उसे देवीपुरा की मढै़या के जंगल में ले गया।

वहां दोनों ने शराब पी। जब अहमद हसन नशे में धुत हो गया तो परवेज ने उसके चेहरे और सीने पर लात-घूसों से हमला कर दिया। तब तक मारता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मायके वाले बोले, ऐसा नहीं कर सकती हमारी बेटी
पति की हत्या के आरोप में जेल भेजी गई अफसाना के परिवार वाले अभी भी यह मानने को तैयार नहीं हैं कि उनकी बेटी ऐसा कर सकती है। अहमद हसन की मौत की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के बाजपुर मुडिया गांव से आए मायके वाले अभी भी अपनी बेटी को बेगुनाह ही मान रहे हैं। सोमवार को उन्होंने सोनम से मिलने का प्रयास भी किया मगर पुलिस ने उन्हें उससे नहीं मिलने दिया।