सरकारी योजनाओं से जनता को अवगत करायें एबीवीपी के कार्यकर्ता: सीएम योगी
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर शासन की योजनाओं की खूबियां बताने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने यहां एबीवीपी के गोरक्ष प्रांत के 61वें अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा कि जनसंवाद कायम करके ही …
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर शासन की योजनाओं की खूबियां बताने का आह्वान किया है। मुख्यमंत्री योगी ने यहां एबीवीपी के गोरक्ष प्रांत के 61वें अधिवेशन को संबोधित करते हुये कहा कि जनसंवाद कायम करके ही छात्र जनता से खुद को जोड़ सकते हैं।
योगी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना, एक जिला एक उत्पाद और कन्या सुमंगला योजना सहित अन्य लोकप्रिय योजनाओं के लाभ जनता को बताने की जरूरत पर बल दिया। साथ ही उन्होंने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति की चर्चा करते हुए छात्रों से इस नीति के मसौदे पर चर्चा कर इसके तमाम पहलुओं से जनता को अवगत कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए युवाओं का साथ बहुत जरूरी है।
पढ़ें: यूपी में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज, जानें
युवाओं को अपनी यह जिम्मेदारी समझते हुये चुनौतियों में अवसर तलाश कर आगे बढ़ना होगा। इससे पहले योगी ने गोरखपुर में 955 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की भी शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के कारण समाज को जाति, मजहब, क्षेत्र और भाषा के खांचों में बांटकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने विकास के प्रति स्वयं को संवेदनशील नहीं रखा।
उन्होंने कहा कि स्थितियां खराब थीं मगर साढ़े चार साल के कार्यकाल में जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप जो विकास कार्य हुए हैं उसे देखकर आप स्वयं आभाष कर रहे होंगे कि “मुस्कुराइए, आप गोरखपुर में हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 933 करोड़ रुपये और लोक निर्माण विभाग व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की 22 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।