अयोध्या: वंदे मातरम गीत के साथ अमृत महोत्सव का हुआ समापन

अयोध्या: वंदे मातरम गीत के साथ अमृत महोत्सव का हुआ समापन

अयोध्या। जनपद में एक महीने से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन रविवार को वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के मैदान में भारत माता की आरती का भी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल नयन दास और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मोहम्मद शरीफ उपस्थित रहे। …

अयोध्या। जनपद में एक महीने से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का समापन रविवार को वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ हुआ। राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) के मैदान में भारत माता की आरती का भी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमल नयन दास और विशिष्ट अतिथि पद्मश्री मोहम्मद शरीफ उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार और चित्रकार सत्यनारायण मौर्य की ओर से भारत माता आरती का गायन प्रस्तुत किया गया, जो विशेष रोमांचक और आकर्षकयुक्त था। उपस्थित सभी लोगों ने भारत माता आरती गायन में अपनी सहभागिता दी और कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं संघ के सह संचालक ( पूर्वी क्षेत्र) रामकुमार वर्मा का उद्घोधन हुआ।

महानगर से आए लोग इस कार्यक्रम में देशभक्ति से ओतप्रोत थे। हालांकि कार्यक्रम में 50 हजार लोगों के जुटने का दावा किया गया था, लेकिन मुश्किल से पांच हजार लोग भी शामिल नहीं हुए थे। कार्यक्रम में कई विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया जो अविस्मरणीय था।

पढ़ें: बुलडोजर गुंडों पर चलता है, दर्द सपा को होता है: स्मृति ईरानी

कार्यक्रम में विशेष रूप से देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले लगभग 15 शहीदों के परिवार को सम्मानित किया गया और हैबतपुर ग्राम सभा, जनपद अयोध्या के प्रधान मंजू मौर्या, जिनको अभी विगत माह में प्रधानमंत्री की तरफ से स्वच्छता में विशेष कार्य करने के लिये सम्मानित किया गया है। उनको भी इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक गिरीश पति त्रिपाठी, सह संयोजक बालेन्द्र भूषण सिंह, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय व अमृत महोत्सव समिति के सदस्यगण रमापति त्रिपाठी, सुशील जायसवाल, ओम प्रकाश नाहर व अन्य सदस्य उपस्थित थे।