बरेली: वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

बरेली: वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

बरेली, अमृत विचार। नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया। चौकी चौराहा, बीसलपुर चौराहा और डेलापीर चौराहे पर चौपहिया, टेंपो और दोपहिया वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों के प्रति उन्हें जागरूक किया। चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कर रहे लोगों का अभिनंदन किया जो …

बरेली, अमृत विचार। नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना सप्ताह के तीसरे दिन शुक्रवार को यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया। चौकी चौराहा, बीसलपुर चौराहा और डेलापीर चौराहे पर चौपहिया, टेंपो और दोपहिया वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों के प्रति उन्हें जागरूक किया। चौराहों पर यातायात नियमों का पालन कर रहे लोगों का अभिनंदन किया जो लोग हेल्मेट और मास्क लगाकर सिग्नल पर नियमानुसार रुक रहे थे, उनको फूल भेंट किये जो लोग हेलमेट नहीं लगाये थे उन्हें हेलमेट के फायदे समझाये।

यातायात नियमों से संबंधित पम्फलेट भी वितरित किये। सिविल डिफेन्स के उपनियंत्रक राकेश मिश्रा ने चौकी चौराहे पर लोगों को जागरूक करते हुए अपील की कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना बहुत जरूरी है। यह नियम के लिए या चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए पहनें। दुर्घटना की स्थिति में हेलमेट से हमारा सिर सुरक्षित रहता है।

चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने लोगों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की। कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले लोग अपनी जान तो जोखिम में डालते ही है, साथ ही वे दूसरों के लिए खतरा बन जाते हैं।

इस अवसर पर डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, मानस पंत, स्टाफ अफसर डा उस्मान नियाज, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, डॉ असद जैदी, आसिया अली, आईसीओ अनिल शर्मा, जफर बेग, मुजाहिद अली, स्वदेश कुमारी, सुनील, अंशु अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विशाल गुप्ता समेत अनेक अन्य वार्डन उपस्थित रहे।