हरदोई: शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, दस्तावेज जलकर हुए खाक

हरदोई। विकासखंड हरियावां में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में गुरुवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक में आग लगने के कारण बैंक परिसर का फर्नीचर, इंफ्रास्टक्चर, कंप्यूटर सहित कई दस्तावेज आदि जलकर राख हो गए।लेकिन बैंक का रिकार्ड ऑनलाइन होने के कारण सुरक्षित रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की …
हरदोई। विकासखंड हरियावां में स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में गुरुवार की सुबह शार्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक में आग लगने के कारण बैंक परिसर का फर्नीचर, इंफ्रास्टक्चर, कंप्यूटर सहित कई दस्तावेज आदि जलकर राख हो गए।लेकिन बैंक का रिकार्ड ऑनलाइन होने के कारण सुरक्षित रहा है।
ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे बैंक में आग लगी और आग लगते ही बैंक के अंदर लगे हॉर्न बजने लगे। हार्न की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग उठे और बैंक में लगी आग को देखकर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। बैंक कर्मियों को भी सूचित किया गया।
मौके पर बैंक के कर्मचारी भी पहुँचे उन्होंने तुरंत ही फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग पर किसी तरह काबू पाया गया। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। जब सुबह मीडिया कर्मी ने बैंक कर्मचारी से इस बाबत में पूछा तो उन्होंने बताने से साफ मना कर दिया। हरियावां कस्बे से जुड़े बैंक ऑफ इंडिया में प्रतिदिन हजारों रुपये का लेन-देन होता है।
बैंक के भीतर लगी आग से उसमें रखा, चेक, कंप्यूटर, फाइल व अन्य सारा सामान जल कर राख हो गया। लेकिन बैंक के कोई अधिकारी बोलने को तैयार नही हैं। फिलहाल बैंक अधिकारियों ने घटना पर चुप्पी साध रखी है।
अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज कल्याणमल निलंबित
पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने व अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण न कर पाने पर एक चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि चौकी कल्याणमल थाना बेनीगंज क्षेत्र में स्थित ब्रह्म बाबा देवस्थान के… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-हरदोई: अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज कल्याणमल निलंबित