बरेली: चार माह बाद दर्ज हुआ जानलेवा हमले का मामला

बरेली: चार माह बाद दर्ज हुआ जानलेवा हमले का मामला

बरेली, अमृत विचार। बकरा खरीदने को लेकर हुए विवाद में हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने 4 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चार नामजद समेत छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बारादरी के फाइक इनक्लेब निवासी नदीम अली ने बताया कि वह 19 जुलाई की …

बरेली, अमृत विचार। बकरा खरीदने को लेकर हुए विवाद में हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने 4 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चार नामजद समेत छह अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

बारादरी के फाइक इनक्लेब निवासी नदीम अली ने बताया कि वह 19 जुलाई की रात में मुन्ना खां की नीम के पास बकरे की खरीदारी करने गया था। इसी दौरान बकरे की खरीद के चलते वहीं के रहने वाले आरिफ से दाम को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। आरोप है कि इसके बाद आरिफ ने अपने साथी मुन्ना उर्फ शहानूर, शोएब, आफताब अहमद, समेत पांच अज्ञात लोगों को बुला लिया और इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और धारदार हथियार से हमला करने के बाद उस पर गोली चला दी।

निशाना चूकने पर जान बच सकी। इसके बाद लोगों ने बीच-बचाव करा दिया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस के साथ एसएसपी से की लेकिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। अब गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।