कासगंज : जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में नौ गिरफ्तार

पुलिस ने कब्जे से सात डंडे, कार के अलावा दो तमंचा व कारतूस किए बरामद

कासगंज : जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में नौ गिरफ्तार

पटियाली, अमृत विचार। पटियाली थाना पुलिस ने बीती मंगलवार और बुधवार को अभियान चलाकर जानलेवा हमला और मारपीट के मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार और उस में रखे सात डंडे के अलावा 315 बोर के दो तमंचे बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

पटियाली इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया मंगलवार की रात बुधवार की सुबह अभियान चलाकर क्षेत्र के गांव चंदनपुरा में जमीनी विवाद को जानलेवा हमले और फायरिंग करने फिराक में घूम रहे स्विफ्ट कार सवार मुनेश, रामपाल, रजनेश, विवेक कुमार, मनोज कुमार, प्रवेश, आवेश, रामू विनोद को गिरफ्तार कर कार से सात डंडे और 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ आग्रिम कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: ट्रांसफॉर्मर से तेल और क्वाइल चोरी, लगभग 6 लाख का नुकसान