बलरामपुर: नेपाल सीमा में धनकुबेरों पर है सुरक्षा एजेंसियों की नजर

बलरामपुर: नेपाल सीमा में धनकुबेरों पर है सुरक्षा एजेंसियों की नजर

बलरामपुर। नेपाल सीमा से लगे देवीपाटन मण्डल के बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत तीनों सीमावर्ती जिलों में तस्करी व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की रोकथाम के लिये सीमा क्षेत्रों में रह रहे नव धनाढ्यो की सूची तैयार कर उनके आय के श्रोतों की जांच की जा रही है। गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने …

बलरामपुर। नेपाल सीमा से लगे देवीपाटन मण्डल के बलरामपुर, बहराइच और श्रावस्ती समेत तीनों सीमावर्ती जिलों में तस्करी व राष्ट्रविरोधी गतिविधियों की रोकथाम के लिये सीमा क्षेत्रों में रह रहे नव धनाढ्यो की सूची तैयार कर उनके आय के श्रोतों की जांच की जा रही है।

गोरखपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अखिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि मण्डल में बहराइच की 98.5 किलोमीटर, श्रावस्ती की 51 किलोमीटर और बलरामपुर जिले की 93.5 किमी सीमाओं को मिलाकर कुल 243 किलोमीटर खुली सीमा है।

पढ़ें: अयोध्या: बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

उन्होंने बताया कि प्रायः सीमा पर नागरिक पुलिस, सशस्त्र सीमा बल खुफिया एजेंसियों संग मिलकर उसपार से इसपार तस्करी करने वाले कुरियर व अपराधियों संग उनके सहयोगियों की धरपकड़ करती रहती है। खुली सीमा पर पगडंडियों, दुर्गम मार्गों, जंगली रास्तों, सड़क मार्गों से तस्करी करने वाले तत्वों को सीमा सुरक्षा एजेंसियां रोकने का सफल प्रयास कर रही हैं।

कुमार ने बताया कि कुरियर्स, wतस्करों व अन्य अपराधियों की फंडिंग सहित कई प्रकार से सहायता करने वाले सफेदपोश अदृश्य असामाजिकतत्वों को सूचीबद्ध उनकी संपत्ति व खातों की जांच करायी जा रही है। इसके लिये आयकर विभाग, बैंक अधिकारियों व खुफिया तंत्र की संयुक्त टीमें काम कर रही है। उन्होंने बताया कि सीमा पर तस्करी व अन्य अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिये नेपाल पुलिस संग समन्वय बैठकें भी आयोजित की जा रही है।