जंगल से भटका हाथियों का झुंड, पहुंचा इंसानों की बस्ती में, दहशत

जंगल से भटका हाथियों का झुंड, पहुंचा इंसानों की बस्ती में, दहशत

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के लतागुड़ी बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को उस समय दहशत फैल गई जब हाथियों का एक झुंड जंगल से भटक कर वहां घुस गया। अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी-लतागुड़ी वन्यजीव संभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके में पहुंचे जबकि बाजार क्षेत्र के …

जलपाईगुड़ी (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के लतागुड़ी बाजार इलाके में बृहस्पतिवार को उस समय दहशत फैल गई जब हाथियों का एक झुंड जंगल से भटक कर वहां घुस गया। अधिकारियों ने बताया कि जलपाईगुड़ी-लतागुड़ी वन्यजीव संभाग के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए इलाके में पहुंचे जबकि बाजार क्षेत्र के पास लतागुड़ी हाई स्कूल के पास पुलिस दल तैनात किया गया है, जहां 11 हाथियों का झुंड देखा गया था।

जिला प्रशासन ने बाजार क्षेत्र या स्कूल के पास किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है। वन्यजीव इकाई के अतिरिक्त संभागीय वन अधिकारी जे पाल ने कहा, “हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अब तक यह नियंत्रण में है।” उन्होंने कहा कि झुंड को लतागुड़ी जंगल में भगाने की कोशिश की जा रही है।

वन अधिकारी ने कहा कि इसी जिले में बुधवार को हिमालयी काले भालू ने 18 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर जान ले ली थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पशु की मार दिया था।