बदायूं: एडीएम एफआर ने संपूर्ण समाधान दिवस में 20 शिकायतें सुनी, एक का मौके पर निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बिल्सी, अमृत विचार: सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम एफआर वैभव शर्मा ने यहां जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान 20 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष सभी शिकायतों को संबंधित अधिकारी को देते हुए शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।

ज्यादातर शिकायतें बिजली, राजस्व, पूर्ति, भूमि विवाद से जुड़ी थी। इस मौके पर एसडीएम रिपुदमन सिंह, सीओ संजीव कुमार सिंह, नायब तहसीलदार मोहित कुमार, बदन सिंह यादव, एसडीएम शोएब अंसारी, पूर्ति निरीक्षक धीरज गुप्ता, बीईओ गौतम प्रकाश, इंस्पेक्टर वीके मौर्य, मनोज कुमार, सत्यपाल सिंह, वेदव्यास शर्मा, देवकीनन्दन झा, प्रदीप सक्सेना, हरपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शुरू नहीं हुई गेहूं खरीद, केंद्रों पर पसरा रहा सन्नाटा

संबंधित समाचार