मुरादाबाद : ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत, शिनाख्त में जुटी पुलिस
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोइ भूड़ स्थित रेलवे लाइन पर सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार सुबह एक युवक सिरकोई भूड़ रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर बैठा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोइ भूड़ स्थित रेलवे लाइन पर सुबह एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार सुबह एक युवक सिरकोई भूड़ रेलवे फाटक से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर बैठा था। थोड़ी देर बाद वह रेलवे ट्रैक पर जाकर बैठ गया। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। उसका सिर धड़ से अलग हो गया। लोको पायलट ने ट्रेन रोक कर इसकी सूचना जीआरपी और रेलवे स्टेशन को दी।
बाद में शव को हटाकर ट्रेन को आगे बढ़ाया। दूसरी ओर मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक का पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। माना जा रहा है कि युवक ने जानबूझ कर ट्रेन के आगे आकर जान दी है। उसकी उम्र 18 से 20 साल की है। मझोला पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।