हरदोई: जूनियर हाई स्कूलों में मतदाता जागरूकता के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

हरदोई। जिले में बुधवार को जनपद में संकुल स्तर पर जूनियर स्कूलों में मतदाता जागरूकता के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी बी पी सिंह के निर्देशन मे शिक्षकों व अनुदेशकों की ओर से कराया गया। प्रतियोगिता में स्टाफ के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने विशेष उत्साह …
हरदोई। जिले में बुधवार को जनपद में संकुल स्तर पर जूनियर स्कूलों में मतदाता जागरूकता के संबंध में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा अधिकारी बी पी सिंह के निर्देशन मे शिक्षकों व अनुदेशकों की ओर से कराया गया।
प्रतियोगिता में स्टाफ के साथ-साथ स्कूली बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया। पोस्टर मनमोहक चित्र बनाये गये, जिनके माध्यम से लोगों को मतदान करने व मतदाता सूची मे नाम दर्ज कराने के लिये प्रेरित किया गया। वहीं, प्रतिभागियों की ओर से मतदाता जागरूकता से समंबंधित मनमोहक पोस्टर तैयार किये गये। प्रतियोगिता का आयोजन संकुल स्तर पर किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी भी नामित किये गये हैं।
पढ़ें: योग्यता के आधार पर महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन देने की व्यवस्था बनी : राजनाथ सिंह
जिनके निर्देशन में समस्त प्रतियोगिताए आयोजित की जा रही है। उन्होंने जनपद के प्रबुद्वजनों से भी अपील की है कि वे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें। उन्होंने बताया कि स्वीप कार्यक्रमों की श्रृंखला में 18 नवंबर को शिक्षक-शिक्षिकाओं/छात्र-छात्राओं की ओर से मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुये नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
गलत बिलिंग पर एमडी की भी तय होगी जिम्मेदारी: ऊर्जा मंत्री
बिलिंग संबंधी शिकायतों पर किसी प्रकार की ढिलाई न बरतने की हिदायत देते हुये उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बुधवार को कहा कि गलत बिलिंग पर बिलिंग एजेंसी से लेकर संबंधित डिस्कॉम के एमडी तक कि जवाबदेही सुनिश्चित की जायेगी। शर्मा ने लखनऊ के यूनिवर्सिटी डिवीजन का औचक निरीक्षण करने के बाद कहा कि बिलिंग संबंधी शिकायतों का समाधान 24 घंटे के भीतर उपभोक्ता को संतुष्ट कर किया जाए।