बरेली: स्मैक तस्कर इस्लाम के मकान पर चला बीडीए का बुलडोजर

बरेली: स्मैक तस्कर इस्लाम के मकान पर चला बीडीए का बुलडोजर

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने गुरुवार को नकटिया में स्मैक तस्कर इस्लाम के मकान पर बुल्डोजर चला दिया। 200 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बाउन्ड्रीवाल एवं आलीशान भवन को टीम में जमींजोद कर दिया। बताया जाता है कि फरीदपुर के गांव बेहरा में रहने वाला इस्लाम, चर्चित इनामी स्मैक तस्कर तैमूर उर्फ …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने गुरुवार को नकटिया में स्मैक तस्कर इस्लाम के मकान पर बुल्डोजर चला दिया। 200 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बाउन्ड्रीवाल एवं आलीशान भवन को टीम में जमींजोद कर दिया। बताया जाता है कि फरीदपुर के गांव बेहरा में रहने वाला इस्लाम, चर्चित इनामी स्मैक तस्कर तैमूर उर्फ भोला का साथी है। भोला इन दिनों दिल्ली जेल में बंद है।

बिना बीडीए के अप्रूबल के बना लिया था अलीशन भवन
बीडीए वीसी जुगेंद्र सिंह ने बताया कि इस्लाम की पत्नी शहीदा ने नकटिया के उमरिया में करीब 200 वर्गमी0 क्षेत्रफल में बाउन्ड्रीवाल एवं आलीशान भवन आदि का निर्माण किया था। यह पूरा निर्माण बीडीए की बिना अनुमति के कराया गया था। जिसकी वजह से शहीदा को पहले नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी उन्होंने अपना निर्माण ध्वस्त नहीं किया तो टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

बबाल न हो इसलिए तैनात की गई पुलिस फोर्स
अवैध निर्माण को ध्वस्त करते समय कोई बबाल न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात की गई थी। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दो थानों की पुलिस को भेजा गया था। कार्यवाही के समय प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता अनिल कुमार, अवर अभियन्ता रमन कुमार, सुनील कुमार मौजूद रहे। उधर, दूसरी ओर बीडीए वीसी ने कहा कि अनाधिकृत निर्माण चाहे किसी कालोनाइजर का हो, या किसी तस्कर का उसे तत्काल प्रभाव से ध्वस्त किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

बरेली: दो साल से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने दबोचा