गोरखपुर: छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

गोरखपुर: छठ व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

गोरखपुर। सूर्यदेव के आराधना का महापर्व सूर्य षष्ठी (छठ) बुधवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य का अर्घ्य देकर पुत्रों के लंबी उम्र की कामना की। राप्ती तट के रामघाट गोरक्षनाथ घाट गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर मानसरोवर जटाशंकर पोखरा महेशरा डोमिनगढ़ मीरपुर राप्ती तट सहित जनपद के 390 स्थानों …

गोरखपुर। सूर्यदेव के आराधना का महापर्व सूर्य षष्ठी (छठ) बुधवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने अस्ताचल सूर्य का अर्घ्य देकर पुत्रों के लंबी उम्र की कामना की। राप्ती तट के रामघाट गोरक्षनाथ घाट गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर मानसरोवर जटाशंकर पोखरा महेशरा डोमिनगढ़ मीरपुर राप्ती तट सहित जनपद के 390 स्थानों पर छठ व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर पुत्र की लंबी उम्र की कामना की।

इस दौरान जिलाधिकारी विजय किरन आनंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन तरह सुरक्षा व्यवस्था का सभी घाटों पर पुख्ता व्यवस्था कर सुरक्षा व्यवस्था का बराबर भ्रमण करते हुये जायजा लेते रहे। राप्ती सहित अन्य घाटों पर व्रती महिलाओं की हजारों का हुजूम उमड़ा हुआ था। बता दें कि बुधवार को दोपहर बाद से ही नगर से लेकर ग्रामीण इलाके के श्रद्धालु सिर पर पूजा सामग्री लेकर नदी की तरफ चल पड़े। शाम होते-होते हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए।

तटों पर महिलाएं वेदी पूजन के बाद नदी में सामने खड़ी होकर सूर्यदेव के डूबने का इंतजार करने लगी। अ‌र्घ्य के बाद कुछ महिलाएं अपने घर लौटीं तो कुछ कोसी भरने के लिए रात भर नदी तट पर जमी रहीं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी।

नदी की तरफ जाने वाले सभी मार्गो पर छोटे-बड़े सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात थे। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद के निर्देश पर नगर आयुक्त अविनाश सिंह राप्ती नदी भीम सरोवर जटाशंकर डोमिनगढ़ श्रद्धालुओं के लिए नदी तट तक पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई गई थी। सभी घाट दीपमालाओं से सजे रहे। लोगों ने पोखरों व घाटों पर दीप दान भी किया।

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: एसबीआई एटीएम में मिले दो फर्जी नोट, टीम ने शुरू की जांच 
रविचंद्रन अश्विन की क्रिकेट समझ के कायल हैं रचिन रविंद्र, बोले- मैं उनको खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं
IIT Kanpur ड्रोन हब पर मई में लग सकती मुहर; योजना पर दिल्ली में होगी बैठक, रूपरेखा तैयार की जाएगी
Gorakhpur News : गोरखपुर में पिता और पुत्र की बंद कमरे में मिली लाश, सीसीटीवी से खुलेगा मौत का राज
पीलीभीत: सोना खरीदते वक्त हो जाएं सावधान, इस सर्राफा व्यापारी ने लगाया युवक को चूना 
IT हब बनाएं, सुगम यातायात सुनिश्चित कराएं; CM Yogi ने गो-तस्करी, लव जिहाद, भू-खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश...