सीबीएसई ने जारी किए 10वीं और 12वीं टर्म-1 परीक्षा के एडमिट कार्ड, लिंक पर जाकर करें डाउनलोड

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का रोल नंबर सहित परीक्षा …
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के टर्म-1 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है। सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों का रोल नंबर सहित परीक्षा से जुड़ी अन्य डिटेल्स दी गईं हैं।
सीबीएसई द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की टर्म 1 परीक्षा के लिए रोल नंबर जारी हो गई है। सीबीएसई ने एग्जाम डीटेल गाइडलाइंस भी जारी की है। सीबीएसई 10वीं टर्म-1 बोर्ड माइनर विषयों की परीक्षाएं 17 नवंबर से शुरू होंगी और 12वीं बोर्ड टर्म -1 माइनर परीक्षाएं 16 नवंबर से आयोजित की जाएंगी। वहीं 10वीं मेजर विषयों की परीक्षाएं 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक होंगे और 12वीं क्लास के मेजर विषयों के एग्जाम 01 से 22 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
इस बार छात्र बदल सकते हैं अपनी एग्जाम सिटी
सीबीएसई ने इस बार छात्रों को एग्जाम सिटी और देश बदलने का मोका भी दिया है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जो छात्र जिस शहर में है वो वहां से ही अपने बोर्ड एग्जाम दे सकता है। एग्जाम सिटी चेंज करने की रिक्वेसट करने की अंतिम डेट 10 नवंबर है। इसके बाद, स्कूल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिक्वेसट अपलोट करेंगे। आपको बता दें कि 10 नवंबर के बाद छात्रों एग्जाम सिटी बदलने के लए रिक्वेसट नहीं डाल पाएंगे।
इसे भी पढ़ें…
राजस्थान: बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, टैंकर और बस में टक्कर, 12 लोग जिंदा जले