पीलीभीत: ट्रांस क्षेत्र में हाथियों की दस्तक, रौंदी किसानों की फसल

पीलीभीत: ट्रांस क्षेत्र में हाथियों की दस्तक, रौंदी किसानों की फसल

पीलीभीत, अमृत विचार। हजारा थाना क्षेत्र के कबीरगंज के टोपी फार्म पर हाथियों की दस्तक से लोगों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से आवाज कर भगाने की कोशिश की। इसके बावजूद हाथियों का झुंड क्षेत्र से जाने को तैयार नहीं है। संपूर्णानगर उत्तर खीरी वन रेंज के परसपुर जंगल से …

पीलीभीत, अमृत विचार। हजारा थाना क्षेत्र के कबीरगंज के टोपी फार्म पर हाथियों की दस्तक से लोगों में दहशत व्याप्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने ट्रैक्टरों की मदद से आवाज कर भगाने की कोशिश की। इसके बावजूद हाथियों का झुंड क्षेत्र से जाने को तैयार नहीं है।

संपूर्णानगर उत्तर खीरी वन रेंज के परसपुर जंगल से निकलकर ये हाथी आए हैं। हाथियों के झुंड द्वारा किसानों की फसल रौंदे जाने से किसान परेशान है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस व वन विभाग की टीम पहुंची।